प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभाओं को मिलता है मंच – रौशनी प्रकाश पवार
धमतरी. युवा स्टार समिति खरतुली द्वारा रात्रिकालीन भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य रौशनी प्रकाश पवार उपस्थित थी अध्यक्षता सरपंच दिनेश सिन्हा और विशिष्ठ अतिथि के रूप में भारत साहू, पंथलाल सिन्हा, प्रवीण साहू, सुनील साहू सुरेश सिन्हा, राजेंद्र साहू, मदन साहू, संतोष साहू, बल्लू साहू, विष्णु प्रसाद साहू, भोजेंद्र साहू आदि उपस्थित थे, इस अवसर पर रौशनी पवार ने कहा की इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए जिससे प्रतिभाओं को मंच मिलता है जिससे उन्हें बड़े मंचो में अच्छा प्रदर्शन करने का आत्मविश्वास मिलता है। इस अवसर पर युवा स्टार समिति के उमेश नेताम, योगेश्वर सिन्हा, वेदप्रकाश साहू, नीलकंत साहू, यशवंत सिन्हा, रवि ठाकुर, पप्पू साहू, वासुदेव यादव, रुद्रकांत, हरराम नेताम, हिरेंद्र साहू, भूपेंद्र साहू, पंकज उइके, रवि सेन आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।