Uncategorized
सदस्यों ने किया इनरव्हील डे सेलिब्रेट
मनीषा शाह और हेमल दोषी को मिला इनरव्हील क्वीन का खिताब
धमतरी। 10 जनवरी को इनरव्हील सदस्यों द्वारा डॉक्टर आराधना गुप्ता के फार्म हाउस में इनरव्हील डे मनाया गया इस कार्यक्रम में इनरव्हील सदस्यों की उपस्थिति अधिक से अधिक थी सदस्यों के इंजॉय के लिए गेम हौजी खिलाया गया और सभी पास्ट प्रेसिडेंट का गिफ्ट और स्कार्फ देकर सम्मान किया गया.
इस प्रोग्राम में इनरव्हील क्वीन का खिताब मनीषा शाह और हेमल दोषी को मिला अध्यक्ष श्रीमती पायल गोयल और सचिव पूनम मित्तल के साथ सभी भूतपूर्व प्रेसिडेंट द्वारा हैप्पी इनरव्हील डे का केक काटकर सेलिब्रेट किया गया। मुख्य अतिथि पीडीसी जागृति दोषी के द्वारा इनर व्हील क्लब से संबंधित जानकारी दी गई।