छात्रो को दी गई बाल संरक्षण व लैंगिग अपराधों के संबंध में जानकारी
धमतरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूद्री में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशानुसार एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी आनन्द पाठक के मार्गदर्शन में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की सेवाओं के बारे एवं डब्ल्यू एच एल 181 ई आर एस एस 112 जिला बाल संरक्षण इकाई के साथ एकीकृत में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 धमतरी समन्वयक नीलम साहू के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 0 -18 वर्ष के बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने की स्थिति में 24/7 फोन कर सेवा लिया जा सकता है। इस दौरान बच्चों के अधिकार, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के विषय में बताया गया कि साथ ही बच्चों को बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम 1986 (यथा संशोधित 2006) के विषय में जानकारी दी गई।
नशे में लिप्त बच्चे, पॉस्को एक्ट बालकों की लैंगिक अपराधो संरक्षण अधिनियम 2012 आदि सभी की जानकारी दी गई साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 में इस आशय की सूचना दी जा सकती है, इस जागरूता कार्यक्रम चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर सुश्री मनीषा निषाद, केश वर्कर श्रीमती नेहा देवांगन एव प्राचार्य श्रीमती दीप्ति ध्रुव, एन सी, एम आर बनपेला, प्रीति साहू, एम एल साहू एवं एनएसएस बच्चे उपस्थित रहे ।