सामग्रियों की खरीदी के जांच पर की गई है लीपापोती विपक्ष ने उठाए सवाल, उच्च स्तरीय हो जांच
प्रशासन एवं नौकरशाही जहां सत्ता की दासी हो जाती है वही से जनहित को नजरअंदाज कर होती है भ्रष्टाचार की शुरुआत-:नरेंद्र रोहरा
विधायक रंजना साहू के संवेदनशीलता तथा सजगता हेतु, रहेंगे सदैव आभारी-: विजय मोटवानी
धमतरी। रेन बसेरा जैसे पवित्र आश्रय स्थल में दैनिक उपयोग होने वाली सामग्रियों के खरीदी पर किए गए धांधली पश्चात 4 महीने तक चल जांच के परिणाम स्वरूप सामग्रियों को कई गुना अधिक रेट पर खरीदे जाने की बात सामने आने पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा द्वारा की गई है उन्होंने आगे कहा है कि सिर्फ सामानों को वापस कर दिया जाना तथा कारण बताओं नोटिस देकर खाना पूर्ति किया जाना नगर निगम के हित के साथ अन्याय है। आगे श्री रोहरा सहित विपक्ष के सभी पार्षदों ने इस खरीदी की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है वहीं दूसरी और पार्षद विजय मोटवानी ने कहा है कि उत्कृष्ट विधायक रंजना साहू के संवेदनशीलता तथा सजगकता का परिणाम है कि गरीबों को आशियाना प्रदान करने वाली रेन बसेरा जैसे स्थल की सामग्रियां में भ्रष्टाचार को दीवार की तरह खड़े होकर रोकने में अपना महत्वपूर्ण योगदान नगर निगम के हित के दृष्टिकोण से दी है जिसके लिए वह नगर के सभी गरीब जनता तथा सम्माननीय गणमान्य नागरिकों वह हम पार्षदों की ओर से आभार एवं धन्यवाद की पात्र है। सामग्रियों की खरीदी पर प्रश्न चिन्ह उठाकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करने वाले पार्षदगणों मेंपार्षदगण पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा,रितेश नेताम, शामिल हैं।