Uncategorized
दुबई में आयोजित 7 वे इंटरनेशनल सिंधी नर्सरी रिम्स कम्पटीशन रहे प्रथम
हितांशराज जज्ञासी ने धमतरी का नाम किया विश्व स्तर पर गौरान्वित
धमतरी 7 वे इंटरनेशनल सिंधी नर्सरी रिम्स कम्पटीशन 2023 जिसका आयोजन दुबई की ख्याति प्राप्त फाउंडेशन सिंधी संगत द्वारा इंटरनेशनल लेवल पर कराया गया | जिसमे इंडिया के अलावा लंदन –दुबई –न्यू जर्सी जैसे शहरों से लगभग 1800 बच्चो ने पार्टिसिपेट किया |इसमें शहर के बालक हितांशराज जज्ञासी ( सुपौत्र रामचंद्र –सविता जज्ञासी, सुपुत्र हितेश–रोशनी जज्ञासी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है | इसकी जानकारी सिंधी संगत फाउंडेशन की संस्थापक श्रीमती आशा चांद ने दुबई से फोन करके दी,साथ ही उन्होंने पूज्य सिंधी पंचायत धमतरी,मुखी साहिब एवं सिंधी समाज को भी धमतरी शहर के नाम को विश्व स्तर पर पहचान मिलने के लिए विशेष बधाईयां दी.बता दे कि सभी विडिओ एवं रिजल्ट्स सिंधी सांगत की इंस्टाग्राम आईडी पर उपलोड है.