चोरी की मंहगी साइकिल का कलर बदलकर मालिक के घर के सामने से गुजर रहा था चोर, चढ़ा हत्थे, किया गया पुलिस के सुुपुर्द
शहर में साइकिल चोरो के हौसले बुलंद, दिन दहाड़े घरो, दुकानों के सामने से कर रहे चोरी
साइकिल चोरी को हल्के में लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के कारण चोरो को मिल रहा बढ़ावा
धमतरी । शहर में विगत काफी समय से साइकिल चोरी की कई वारदात हो रही है। लेकिन इस पर नकेल कसने न तो जनता और न ही पुलिस गंभीरता दिखा रही है। इसी का परिणाम है कि साइकिल चोरो के हौसले बुलंद हो चुके है। दिन दहाड़े घरो, दुकानों व भीड़भाड़ वाले इलाकों से चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इतवारी बाजार के पास स्थित एक ज्वेलर्स दुकान है दुकान के सामने लगभग 35 हजार की मंहगी साइकिल रोज की तरह खड़ी थी जिसे कुछ दिन पूर्व अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसके पश्चात साइकिल मालिक द्वारा काफी खोजबीन किया गया। लेकिन साइकिल का पता नही ंचल पाया है। इसके कुछ दिन बाद उसी दुकान के सामने से चोरी की गई साइकिल का कलर बदलकर चोर द्वारा चलाते हुए ले जाया जा रहा था। तभी दुकानदार की नजर साइकिल पर पड़ी। कलर बदलने के बाद भी अपने कीमती सायकल को दुकानदार पहचान गया। तत्काल भागते हुए साइकिल सवार को रुकवाया और पूछताछ की जिससे चोर द्वारा सही जवाब नहीं दिया गया। फिर हत्थे चढ़े चोर को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया। जिसके पश्चात पुलिस द्वारा उक्त चोर से पूछताछ की जा रही है। लोगो में चर्चा है कि यदि पुलिस उक्त चोर से कड़ाई व गंभीरता से पूछताछ करे तो चोरी के अन्य मामलों का खुलासा हो सकता है साथ ही शहर में हो रही साइकिल चोरियों पर लगाम लग सकता है। अब यह तो वक्त ही बतायेगा कि पुलिस की झोली में डाले गये चोर से कितनी जानकारी का लाभ उठा पाती है। उल्लेखनीय है कि शहर में लगातार चोरी की कई वारदाते हो रही है। पूर्व में भी एक कोचिंग सेंटर के बाहर लगातार हो रही साइकिल चोरी से परेशान छात्रो ने एक चोर को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया था। ऐसी चोरी अक्सर शहर में होती रहती है लेकिन चोर साइकिल चोरी को मामूली समझकर थाने में इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराते। इससे साइकिल चोरो के हौसले बुलंद हो रहे है। शहर में चर्चा है कि गिनती के ही कुछ नशेड़ी युवक साइकिल में सालों से लगे हुए है। पुलिस द्वारा पूर्व में भी इन युवकों को चोरी के आरोप में पकड़ा जा चुका है। बाउजूद इसके चोरी पर लगाम नहीं लगा पाना पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है।
” साइकिल मालिक द्वारा एक युवक को साइकिल के साथ पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। युवक से बारिकी से पूछताछ की जा रही है इसके पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी। ÓÓ
बृजेश तिवारी
प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी।