आमदी में 25 दिसम्बर से होगा 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ
गायत्री परिवार आमदी का आयोजन, होगा नशा मुक्ति संकल्प कार्यक्रम
धमतरी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में प्रज्ञा पीठ आमदी के स्थापना दिवस पर 25 दिसंबर से तीन दिवसीय 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण के साथ विभिन्न संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसका विधि-विधान से पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में आचार्य संदीप देशमुख द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक दिलीप नाग ने कहा कि आज विषम परिस्थितियों में आत्म निर्माण सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।हम अपने दोष, दुर्गुण, बुराईयों को दूर कर अपने जीवन को सुखी एवं खुशहाल बना सकते हैं। नगर पंचायत आमदी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ परिजन हेमंत माला, उपाध्यक्ष तेजराम साहू एवं पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार साहू,असरु राम साहू ने कहा कि गायत्री परिवार का यह आयोजन हमारे ग्राम आमदी के लिए सौभाग्य की बात है। इससे लोगों के जीवन में परिवर्तन, बदलाव एवं सुधार होगा।
इस अवसर पर उपस्थित लगभग 50 परिजनों को जिला समन्वयक दिलीप नाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत संकल्प कराया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा मण्डल आमदी के अध्यक्ष राम आसरा साहू ने एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ परिजन हीरा लाल साहू ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिलीप नाग, हेमंत माला, मनोज कुमार साहू, तेजराम साहू, ईकाई प्रमुख तीरथ राम साहू, ब्लाक समन्वयक उगेश बंसोर, डॉ रामचंद्र मेश्राम, पुरुषोत्तम निर्मलकर, मोहन गंजीर, संदीप देशमुख,राम आसरा साहू, हीरा लाल साहू,एमन, साहू, श्रीमती ईश्वरी साहू, कमला बाई साहू, रेवती साहू,अनुज राम साहू, घांसी राम कोसरिया,हेमनू राम कुंभकार, भुनेश्वर साहू, उत्तम देवांगन, यदु राम यादव,बेनलाल साहू, सीता राम साहू,टेमन कुमार साहू, कीर्ति कुमार साहू, किशोर कुमार कुंभकार, मुकेश कुमार पटेल, किशोर साहू सहित बहुत बड़ी संख्या में परिजन एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।