हमारी परिषद् नगर के विकास के लिए संकल्पित है -तपन चन्द्राकर
मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार व उन्नयन के लिए 41 लाख के विभिन्न कार्यो का नपं अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। मुक्तिधाम के उन्नयन और जीर्णोद्धार के अंतर्गत राज्य परिवर्तित मद से स्वीकृत 41 लाख के विभिन्न निर्माण कार्य का भूमिपूजन नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने किया। जिसमें अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले नागरिकों के बैठने के लिए शेड निर्माण, सर्वसुविधा युक्त सुलभ शौचालय, चीरघर नवनिर्माण आदि कार्य किए जायेंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि नगर के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में आज मुक्तिधाम के उन्नयन और जीर्णोद्धार एवं तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 41 लाख रुपए से अधिक भी के विभिन्न निर्माण कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी परिषद् नगर के विकास के लिए संकल्पित है। जल्द ही अन्य विकास कार्य और किए जायेंगे। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष भानू चंद्राकर, शांतिधाम व्यवस्था समिति के अध्यक्ष सुरेश महावर, राहुल महावर, सभापति मनीष साहू, डुमेश साहु, पार्षदगण रघु सोनी, उत्तम साहू, मनोज अग्रवाल, अशोक कुमार, दीपेश चंद्राकर, इंजीनियर भोजराज सिन्हा आदि उपस्थित थे।