भखारा के 6 दुकानों में चोरी का खुलासा, 3 नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरप्तार
भखारा से रायपुर दुर्ग मार्ग पर लगभग खंगाले गए 200 सीसीटीव्ही कैमरो के फुटेज
धमतरी 11 जनवरी के करीबन रात्रि 8 बजे से दिनांक 12.01.24 के सुबह करीबन 9.00 बजे के मध्य पुनम इलेक्ट्रानिक पालिका बाजार नगर पंचायत भखारा का सटर का तोड़कर गल्ला में रखे नगदी रकम 25,000 रूपये को तथा देवांगन श्रृंगार सदर एवं देवांगन ब्रदर्स पालिका बाजार नगर पंचायत भखारा के कम्बाईन दुकान नंबर 14, 15 में रखे फैसी समान कीमती 24,000 रूपये एवं गल्ला में नगदी रकम 16,000रूपये एवं कम्बाईन शॉप नंबर 24, 25 में सटर का ताला तोड़कर दुकान के गल्ले में रखे नगदी रकम 20,000रूपये कुल नगदी रकम 61,000रूपये एवं कुल फैंसी समान कीमती 24,000रूपये कुल जुमला 85,000रूपये को अज्ञात आरोपी के द्वारा पालिका बाजार के सटर का ताला को तोड़कर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थियों के रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान तकनीकि सेवा के माध्यम से जिला धमतरी के सायबर टीम एवं थाना भखारा स्टॉफ के माध्यम से टीम बनाकर रेड कार्यवाही करने पर जिला रायपुर क्षेत्र के आरोपी अमन मरकाम उर्फ बाबी पिता हेमन्त मरकाम 18 वर्ष 1 माह अमलीडीह थाना राजेन्द्र नगर जिला रायपुर हाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कचना थाना राजेन्द्र नगर जिला रायपुर,हर्ष कुमार साहू उर्फ हर्शु पिता पेखन लाल साहू 19 वर्ष लभाण्डी थाना तेलीबांधा रायपुर,अज्जू देवार पिता गोदो देवार18 वर्ष 15 दिन हाउसिंग बोर्ड कचना रायपुर से पूछताछ करने पर अपना-अपना अपराध स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय कुरूद न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है एवं 3 विधि से सघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड धमतरी भेजी जा रही है।