नशा मुक्त समाज पर पीजी कॉलेज धमतरी द्वारा सात दिवसीय शिविर का 11 से आयोजन
धमतरी । बाबु छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक एक एवं दो के द्वारा ग्राम लिमतरा में 11 से 17 दिसंबर तक इकाई स्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। शिविर में प्रभात फेरी, परियोजना कार्य, बौद्धिक परिचर्चा, देशी खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी इस वर्ष सात दिवसीय विशेष शिविर का विषय नशा मुक्त समाज के लिए युवा रखा गया है। इस शिविर में सम्मिलित होने वाले शिविरार्थियों के चयन के लिए समिति का गठन हुआ। शिविर में सम्मिलित होने के इच्छुक स्वयंसेवकों के लिए नियमित गतिविधि, विभिन्न प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता संबंधी मापदंड निर्धारित किए गए थे । उक्त मापदंड के अनुसार महाविद्यालय के रासेयो इकाई क्रमांक एक और दो के 100 स्वयं सेवकों का चयन किया गया । इस चयन समिति में प्रभारी प्रो निरंजन कुमार कार्यक्रम अधिकारी इकाई क्रमांक एक व सदस्य प्रो आकांक्षा मरकाम कार्यक्रम अधिकारी इकाई क्रमांक दो, प्रो आकांक्षा कश्यप वनस्पति विभाग , प्रो दिनेश्वर सलाम एनसीसी अधिकारी रहे। उक्त कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवक रूपेश देवांगन, कुशल प्रसाद, हेमचरण, अपर्णा, संकेत कुमार, लीना, अनिता, खोमेश्वरी, विभा, विवेक, रश्मि, केशिओम, योगिता, भेनू, एवं समस्त स्वयंसेवक उपस्थित थे।