Uncategorized
मन की बात के 108 वे एपीसोड में मोदी जी ने बताया 108 का महत्व
बूथ क्रमांक 120 विंध्यवासिनी वार्ड में सुनी गई मोदी जी की मन की बात
धमतरी मोदी जी की मन की बात का 108 एपीसोड बूथ क्रमांक 120 विंध्यवासिनी वार्ड में सुना गया. भारत में 108 का महत्व बताते हुए प्रधानमंत्री बोले 108 रुद्राक्ष के माला का जाप मंदिरों में 108 घंटी 108 सीढी इत्यादि अनेक स्थानों पर 108 का बड़ा महत्व है। एशियाई ओलम्पिक में बेटियों की भागीदारी 111 मेडल जितना सम्पूर्ण देश के लिए गौरव क्षण था। योग की महत्ता,खेलों को प्रोत्साहित करना आदि विषयों पर आज की मन की बात आधारित था । इस अवसर पर जिला मंत्री डॉ बिथिका बिश्वास
बूथ अध्यक्ष श्रीमती अरूणा यादव लता सोनी श्रीमती हेमा साहू देवली कुंभकार गेसकुमारी यादव दुर्गा सेन मीनाक्षी सेन अमृत कुंभकार सुशीला कुंभकार ममता सिन्हा तेजेश्वरी कुंभकार कल्पना यादव खेदी यादव उपस्थित में सुनी गयी।