जिले में आयोजित 121 संकल्प शिविरों में एक लाख से अधिक लोगो ने लिया हिस्सा
धमतरी,/ कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गत 16 दिसंबर से जिले के चारों विकासखण्डो में लगातार संकल्प शिविर लगाये जा रहे हैं, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा उपस्थित लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अधिकारियों द्वारा बारिकी से दी जा रही है और पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। धमतरी जिले के 4 विकासखंडो में 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक कुल 121 शिविर आयोजित किए गए है, जिनमें नगरी में 32, कुरूद में 39, मगरलोड और धमतरी में 25-25 शिविर लगाये गये हैं। इन शिविरों में जिले के एक लाख 562 लोगों ने हिस्सा लेकर शासन की योजनाओं का लाभ लिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, केसीसी सहित अन्य योजनाएं शामिल है, जिनका भरपूर लाभ हितग्राही उठा रहे है।
अब तक लगे संकल्प शिविरों में 887 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। अब तक 33 हजार 128 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमे 20 हजार 455 लोगो की टी.बी. जाँच और 12 हजार 55 लोगो का सिकलसेल परीक्षण किया गया। वहीं अन्य लोगो कि सर्दी, खासी, बुखार, दाद, खाज-खुजली, रक्तचाप, मधुमेह आदि बीमारियों कि जाँच कि गई और आवश्यकता अनुसार दवाइयो का भी वितरण किया गया। इस दौरान जिले के 81 गावों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया गया। शिविर मे 27 गावों को हर घर जल वाले गावों कि सूची मे जोड़ा गया और 27 गावों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। किसानो को आधुनिक खेती की ओर अग्रसर करने 20 गावों मे ड्रोन डेमोस्ट्रेशन कर खेती किसानी सम्बन्धी जानकारी भी दी गई है। इस दौरान 107 किसानों के खेतों की मिट्टी का परीक्षण कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी प्रदान किया गया है। शिविर में 268 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी प्रदान किया गया है। मेरा भारत वालेंटियर के रूप मे जिले के 2454 लोगो को भी जोड़ा गया है। जिले के 85 हजार 437 लोगों को विकसित भारत बनाने का संकल्प भी लिया है।