डीएसपी ट्रैफिक द्वारा सड़क दुर्घटना को रोकने एवं मतगणना दिवस पर सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए ली गई यातायात अधिकारियों की बैठक
आमजनों एवं वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने,यातायात पुलिस द्वारा की गई है अपील
धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा यातायात के द्वारा विगत दिनों में केशकाल घाटी में मरम्मत कार्य प्रगति में होने से सभी वाहनों को बोरई, सिहावा, धमतरी की ओर डायवर्ट किया गया है, जिससे जिले में यातायात के दबाव अत्यधिक बढ़ गया है, यातायात का दबाव बढ़ने से सड़क दुर्घटना घटित हो रही है, जिससे असमायिक मौतों को रोकने एवं सड़क दुर्घटना में कमी लाने यातायात अधिकारियों की बैठक ली गई, बैठक में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा के द्वारा अधिकारियों को शहर में नियमित पेट्रोलिंग करने, मार्ग में अनावश्यक नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाते हुए कार्यवही करने, ओवर स्पीड से चलने वाले वाहन चालकों पर स्पीड रडार से कार्यवाही करने, नियमित शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले पर कार्यवाही करने, मार्ग में अतिकमण कर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को सड़क से हटाने, चालानी कार्यवाही के दौरान बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, तीन सवारी वाहन चालकों को समझाईश देते हुए यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, शहर के चौक चौराहों में, लगे सिग्नलों पर रूकने वाले वाहन चालकों को नियमों का पालन कराने निर्देशित किया गया है। माह नवबंर में यातायात के विभिन्न धाराओं के विरूद्ध उल्लंघन करने वाले 669 वाहन चालकों पर कार्यवही की गई है। पालिटेक्नीक कालेज में होने वाले मतगणना दिवस को सुगम सुरक्षित यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, जिससे मतगणना स्थल में आने वाले प्रत्याशी, समर्थक एवं मतगणना ड्यूटी में तैनात अधिकारी कर्मचारियों को सुव्यवस्थित पार्किंग, निर्बाध यातायात व्यवस्था मिल सके यातायात पुलिस आमजनों एवं वाहन चालकों से अपील करती है, कि यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहनों का संचालन करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जा सके। आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी, जिम्मेदारी निभाने में हमारा सहयोग करें।