कुरूद पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेता के खिलाफ कार्यवाही ,68 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त
मूलचन्द सिन्हा
कुरूद. थाना प्रभारी कुरूद निरी.दीपा केंवट द्वारा कुरूद थाना क्षेत्रांतर्गत हमराह स्टॉफ के पेट्रोलिंग जुर्म जरायम पतासाजी एवं शराब रेड कार्यवाही पर रवाना हुआ था कि मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने सफेद रंग कि स्कूटी मेस्ट्रो क्र.सीजी 05 डब्लू 3267 में अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब रखकर नया बाजार तालाब कुरूद के पास अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब रखकर बिकी कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही करने पर नया बाजार तालाब कुरूद के पास में आरोपी गौतम राम ठाकुर पिता स्व० डेरहा राम ठाकुर 72 वर्ष गोड़ पारा बजरंग चौक कुरूद द्वारा शराब बिक्री करते पकड़ा गया।शराब खरीदने वाले पुलिस को देखकर भाग गये आरोपी के पास रखे एक पीला रंग के प्लास्टिक बोरी को चेक करने पर 68 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल भरी हुई सीलबंद एवं विकी रकम 1450 रूपये रखे मिला।आरोपी को उक्त शराब के संबंध में कोई वैध कागजात नही होने पर आरोपी गौतम राम ठाकुर को 68 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 12.240 बल्क लीटर किमती 5440- रूपये,बिक्री रकम1450- रूपये,प्रयुक्त पुरानी स्कूटी मेस्ट्रो किमती 8000 रूपये जुमला किमती 14890रू० को समक्ष गवाह के जप्त कर मौके पर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करगिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।