थाना बोराई द्वारा नक्सल प्रभावित ग्राम कसपुर में आयोजित किया गया एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार पाण्डे के नेतृत्व में (सिविक एक्शन)सामुदायिक पुलिसिंग के तहत धमतरी पुलिस,थाना प्रभारी बोराई द्वारा नक्सल प्रभावित ग्राम कसपुर में एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया था।
जिसमें थाना क्षेत्र के अलग अलग ग्रामों के 04 महिला वर्ग एवं 04 पुरुष वर्ग की टीम ग्राम कसपुर,झुरानदी, नवागांव, बरोली,उरावपारा, सिंघनपुर के कुल 08 टीमों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया थाजिसमें फायनल मैच पुरुष वर्ग में ग्राम कसपुर एवं उरावपारा के मध्य हुआ, जिसमें कसपुर की टीम रही विजेता एवं उरावपारा की टीम उप विजेता रही।फाईनल मैच महिला वर्ग की टीम में ग्राम झुरानदी एवं आदिवासी पारा नवागांव के मध्य हुआ, जिसमें झुरानदी की टीम विजेता रही एवं आदिवासी पारा नवागांव की टीम उप विजेता रही।जिसमें ग्राम कसपुर की टीम पुरुष वर्ग प्रथम को एवं झुरानदी की महिला टीम को प्रथम पुरस्कार 1500 रुपये एवं द्वितीय पुरूस्कार पुरुष उरावपारा की टीम एवं महिला वर्ग की टीम आदिवासी पारा नवागांव की टीम को द्वितीय पुरस्कार 1000 रुपये,शिल्ड ट्राफी एवं सभी खिलाड़ियो को वितरण किया गया।पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने बेसिक पुलिसिंग के साथ-साथ सामुदायिक पुलिसिंग किये जाने के भी निर्देश दिये गए हैं, जिसके परिपालन में लगातार सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी बोराई निरी.चक्रधर बाघ एवं थाना बोराई के स्टॉफ सहित कसपुर के ग्राम वासी एवं आस पास के ग्रामीण सहित युवा अधिक संख्या में उपस्थित थे।