रोटरी एवं इनरव्हील क्लब का हुआ पदग्रहण समारोह
धमतरी। रोटरी एवं इनरव्हील क्लब धमतरी का संयुक्त पद ग्रहण समारोह पूर्व जिला गवर्नर रंजीत सिंह सैनी असिस्टेंट गवर्नर गौरव जिंदल एवं इनरव्हील की पूर्व चेयरमैन जागृति दोषी के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ। प्रारंभ में वर्ष 2022-23 के अध्यक्ष सलज अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में वर्ष भर किए गए कार्यों एवं सदस्यों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवम उन्हें पुरस्कृत किया। व वर्ष 2022-23 के सचिव अभिषेक गोयल ने अपना सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
नए अध्यक्ष सचिव एवं उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों को इस मौके पर पदभार दिया गया। अध्यक्ष ने सत्र 2023 24 के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय गोयल को अध्यक्ष पिन एवं कालर प्रदान कर आगे की जिम्मेदारी सौंपी। इसी क्रम में पूर्व सचिव ने भी नए सचिव आशीष गोयल को पिन पहनाकर उन्हें सचिव पद का भार सौंपा। नवनियुक्त अध्यक्ष अजय गोयल ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
इसी तरह इनरव्हील की 2022-23 की अध्यक्ष श्रुति अग्रवाल ने नए सत्र की अध्यक्षा पायल गोयल को अध्यक्ष पिन एवं कालर देकर उन्हें नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी। सचिव सुधा अग्रवाल ने अपना शानदार सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। क्लब की 23 24 की नई सचिव पूनम मित्तल को सचिव पिन प्रदान कर अपनी शुभकामनाएं दी। इनरव्हील की नई अध्यक्ष पायल गोयल ने सदन के समक्ष अपनी नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। विशेष अतिथि जागृति दोषी ने नई कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में रोटरी क्लब में डॉ आराधना गुप्ता श्रीमती पिंकी खंडेलवाल श्रीमती ऋतु लुनावत राहुल अग्रवाल प्रीतपाल सिंह छाबड़ा अभिषेक अग्रवाल को रोटरी क्लब का सदस्य नियुक्त किया गया इनरव्हील क्लब में दीक्षिता अग्रवाल मीनल अग्रवाल सुनयना अग्रवाल को नए सदस्य के रूप में प्रवेश दिया गया । सचिव आशीष गोयल ने सभी का आभार प्रदर्शन किया ।