भूपेश सरकार में किसानों के सुविधाओं के लिए फंड की कोई कमी नही है – तारिणी चंद्राकर
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित कातलबोड़ में नवनिर्मित खाद गोदाम , सहकार्यालय का लोकार्पण किया गया । जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती तारिणी नीलम चन्द्राकर सभापति जि. पं, प्रदेश सचिव कांग्रेस रही एवं अध्यक्षता आशीष शर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरूद थे ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियो में नीलम चन्द्राकर अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति कुरूद, सुनीता मोती लाल साहू सरपंच ग्राम पंचायत कातलबोड़, भानुप्रताप बैस प्राधिकृत अधिकारी चर्रा सोसायटी, कामराय साहू वरिष्ठ नागरिक कातलबोड़, नरसिंग दाऊ वरिष्ठ नागरीक कातलबोड़, भागीराम साहू, देवराय साहू कातलबोड़, करण दाऊ, बली राम ध्रुव भु.पू. सरपंच कोकडी, हेमलाल साहू, बच्चन ओझा, लखनु साहू थे।लोकार्पण समारोह की मुख्य अतिथि तारिणी चंद्राकर ने कहा किसानों की हितैषी भूपेश बघेल की सरकार सदैव कृषकों के उन्नति के लिए नए नए कार्य करती हैं.
इसी कड़ी में गांव में खाद गोदाम एवं कार्यालय निर्माण होने से कृषकों को सोसायटी में धान बेचने एवं रासायनिक खाद की खरीदी करने में काफी सुविधा हुई है। शासन द्वारा किसानों को आसानी से खाद उपलब्ध हो जाती है जिससे समय, धन की बचत भी होती है। कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष नीलम चंद्राकर ने किसान भाइयों को नव निर्मित खाद गोदाम सह कार्यालय के लिए बधाई देते हुए कहा कि किसान ही किसानों की परेशानी और जरूरतों को समझ सकता हैं। और छत्तीसगढ़ के माटी के सच्चे सपूत किसानों के सीएम भूपेश बघेल की सरकार में आज किसान बहुत सुखी और समृद्ध हो रहा है।