राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था स्वच्छ भारत- कविता योगेश बाबर
रुद्रेश्वर मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया
धमतरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म जयंती पर रुद्रेश्वर मंदिर परिसर रुद्री में सखी वन स्टॉप सेंटर एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश अध्यक्ष व सभापति वन जि़ला पंचायत श्रीमति कविता योगेश बाबर के नेतृत्व में समाज की सदस्यों ने श्रमदान करके सफ़ाई अभियान में योगदान दिया राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का सपना था स्वच्छ भारत उनकी सोच में ये बात थी कि यदि अपना देश स्वच्छ रहेगा तो इस स्वच्छ देश में स्वच्छ विचारधारा के लोग विकसित होंगे तभी यह देश विकास की राह पर अग्रसर होगा उनकी सोच को साकार करने में समय समय पर मराठा समाज धमतरी की महिलाओं ने परिसर में साफ़ सफ़ाई में अपनी हिस्सेदारी दी।
श्रीमति बाबर ने कहा कि हम अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाएंगे तो हमारा विचार व्यवहार व हमारा व्यक्तित्व निखरेगा और स्वच्छता एक ऐसी चीज़ है जिसे अपनाकर हम निरोगी काया धारण कर सकते हैं कार्यक्रम के इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मराठा समाज की पदाधिकारी भावना घोरपड़े नीलू पवार पार्षद मराठा पारा वार्ड रानी सावंत अलका बाबर एवं आकाश ग़ोलछा सचिव जैन समाज व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, आशुतोष खरे सखी वन स्टाफ़ सेंटर की प्रशासक उषा ठाकुर अनामिका शर्मा महिला संरक्षण अधिकारी एवं पूर्व सैनिक परिषद के सदस्य देना आरसेटी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में श्रमदानी उपस्थित थे।