अनुशासित खेल भावना जीत से अधिक महत्वपूर्ण है-रामू रोहरा
ग्राम धौराभाटा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए भाजपा प्रदेश मंत्री
धमतरी। ग्राम धौराभाटा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा शामिल हुए.इस दौरान आयोजन समिति द्वारा श्री रोहरा का स्वागत सम्मान किया गया.इस अवसर पर उपस्थितजनो को सम्बोधित करते हुए रामू रोहरा ने कहा कि कबड्डी हमारे देश का पारम्परिक खेल है.कबड्डी को पिछले कुछ सालो में आधुनिक रूप देते हुए नए कलेवर के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है. विभिन्न लीग के माध्यम से कबड्डी को प्रोफेशनल बनाया गया है.जिससे खिलाडिय़ों के समक्ष अवसर बढ़े हैं.छग में कबड्डी खिलाडिय़ों और उनमे क्षमताओं की कमी नहीं है बस उन्हें सही मंच देकर निखारने की आवश्यकता है.प्रदेश व जिले के कई खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर अपना व जिले राज्य का नाम रोशन किया है.श्री रोहरा ने आगे कहा कि खेल हमे हारकर जीतना सीखाता है। जीत से अधिक हार महत्वपूर्ण होती है। हारने वाला खिलाड़ी जीत के लिए फिर से तैयारी करता है। यही जज्बा हमें जीवन में हर बाधाओं को पार कर आगे बढऩे की प्रेरणा देता है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और खेलप्रेमी उपस्थित रहे.इस कार्यक्रम में डॉ विनेश्वर साहू,अविनाश दुबे,प्रतीक सोनी उपस्थित रहे।