राज्य स्तरीय मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का 22 को धमतरी में होगा आयोजन
धमतरी। धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में छ. ग. राज्य स्तरीय मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता 22 सितंबर दिन रविवार को स्थानीय गुजराती समाज के भवन में आयोजित की जाएगी।इस प्रतियोगिता के अंतर्गत 40 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग में विभिन्न केटेगरी में प्रतिस्पर्धा होती है।40 वर्ष से उपर महिला व पुरुष वर्ग,50 वर्ष से उपर महिला व पुरुष वर्ग,60 वर्ष से उपर महिला व पुरुष वर्ग,65 वर्ष महिला व पुरुष वर्ग,70 वर्ष महिला व पुरुष वर्ग,65 वर्ष महिला व पुरुष वर्ग,75 वर्ष महिला व पुरुष वर्ग निर्धारित किया गया है.उक्त प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग में राज्य से लगभग 125 खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा में भाग लेते हैं. सभी वर्गो के विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को नगद व मोमेंटो से पुरस्कृत किया जाता है.शहर के कोई भी खिलाड़ी जो इन वर्गों में आते हों प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हों तो सिटी क्लब में राजेश शर्मा से संपर्क कर सकते हैं।धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ 7 वीं बार इस प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। उक्त जानकारी संघ के सचिव राजेश शर्मा ने दी है.