जिले में आयोजित होने वाले युवा उत्सव की तैयारियां सुनिश्चित किया जाए
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने दिए निर्देश
धमतरी 02 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर जनदर्शन, जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों में मिले आवेदनों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में महामहीम राज्यपाल का जिले में प्रवास संभावित है। इसके मद्देनजर विभागीय गतिविधियों संबंधी जानकारी, कार्यक्रमों और विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराने कलेक्टर ने कहा। इसके साथ ही पुरानी गाड़ियों के नीलामी हेतु प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए। साथ ही राजसात वाहनों की नीलामी की कार्यवाही करना सुनिश्चित करने कहा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम, श्री रामकुमार कृपाल सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर सुश्री गांधी ने जिले में बीते 14 नवम्बर से चल रहे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि धान खरीदी कार्य नियमिति होते रहना चाहिए, उसे रोकें नहीं। मौसम की स्थिति को देखते हुए कैप कव्हर सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त रखें। साथ ही खरीदी गए धान का समय पर उठाव सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत अब तक मिले आवेदनों और उनपर की गई कार्यवाही की जानकारी बैठक में ली। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पूर्ण, शेष, प्रगतिरत और अपूर्ण कार्यों की जानकारी ली और आवास निर्माण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जाति एवं आय प्रमाण पत्र संबंधी आवेदनों का निराकरण करने तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाति प्रमाण पत्र बनाने में प्रगति लाने कहा। कलेक्टर ने अस्पतालों में जन्म प्रमाण पत्र जल्द से जल्द बनाने और इस कार्य को लंबित नहीं रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही आयुष्मान वय वन्दना योजना के तहत 70 साल एवं उससे अधिक आयु के हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने कहा। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने रबी फसलों की बीमा संबंधी कार्यों को प्राथमिकता से करने और हितग्राहियों को इसका लाभ देने के निर्देश दिए। जिले में आयोजित होने वाले विकासखण्ड और जिला स्तरीय युवा उत्सव की तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इसके साथ ही त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन, परख की प्रगति, सड़क दुर्घटना के मुआवजा प्रकरण इत्यादि की भी कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में समीक्षा की।