श्री शिव मानस कथा यज्ञ में अंतिम दिन पूर्णाहुति,कण कण में हुई कैलाश पति की कृपा
गिरिवर से यही वर मांगता हूं कि धमतरी का कल्याण करें- आचार्य झम्मन शास्त्री
कथा श्रवण और यज्ञ वेदी में आहुति से पूरा धमतरी पॉज़िटिव चार्ज हो गया-पँ. राजेश शर्मा
धमतरी. राधा कृष्ण भवन में 7 अगस्त कों शुरू हुआ श्री शिव मानस कथा यज्ञ का 12 अगस्त शनिवार को समापन हुआ, अंतिम दिन पूर्णाहुति दी गई, और भंडारा रखा गया जिसमें बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए।मानस कथा में आचार्य झम्मन प्रसाद शास्त्री ने शिव महिमा पर सुवासित, सुभाषित शब्दो मे कथा सुनाई, प्रतिदिन सुबह 11 से 1 बजे तक रुद्राभिषेक किया गया, जिसमे राजनीति, मीडिया, समाजसेवा जैसे सार्वजनिक क्षेत्रो से हस्तियां शामिल हुई। रोजाना राधा कृष्ण भवन में प्रसादी का वितरण भी किया गया।अंतिम दिन कार्यक्रम के आयोजक पँ. राजेश शर्मा ने कहा कि, शिव उमापति है, उमा यानी माता शक्ति, इनकी उपासना आराधना से, शिव और शक्ति की कृपा मिलती है, श्री शिव मानस कथा यज्ञ से पूरा धमतरी पॉजिटिव चार्ज हो गया है, जिसने भी कथा सुनी वो इस सकारात्मक ऊर्जा को अपने भीतर अनुभव कर रहा है जैसा कि खुद मैं अपने भीतर कर पा रहा हूँ, राजेश शर्मा ने अंत मे कामना करते हुए कहा कि, भोलेनाथ का आशीर्वाद सदैव धमतरी को मिलता रहे।आचार्य झम्मन प्रसाद शास्त्री ने कहा कि, शिव कृपा से ही ये सौभाग्य मिला है कि, उन्हें शिव महिमा सुनाने का अवसर मिलता रहता है, और ये धमतरी के लोगो पर शिव कृपा का स्पष्ट संकेत है कि, आपके शहर में इस तरह के पुण्य आयोजन हो रहे है, आने वाले समय मे धमतरी का कल्याण हो, गिरिवर से यही वर मांगता हूं।
इस अवसर पर गोपाल प्रसाद शर्मा पं. राजेश शर्मा , जानकी प्रसाद शर्मा,पराडकर, भार्गव सर,कुमार रणसिंह, वीरेंद्र साहू, रवि गजेंद्र, राजेश कैशाल, प्रकाश शर्मा, हेमलता शर्मा, दिलीप राज सोनी, ताराचंद साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, योगेश गाँधी, महेंद्र खंडेलवाल, महेश साहू, विकास शर्मा, लक्की डागा, उत्तरा गंजिर, दीप शर्मा, मेघराज ठाकुर, विशाल ठाकुर, देवेंद्र मिश्रा,आशीष थिटे , श्रवण मेश्राम, ललित नाहटा, भाजपा महिला मोर्चा से जिलाध्यक्ष चन्द्र कला पटेल, सरला जैन पार्वती वाधवानी कल्पना रणसिंग, सरिता यादव,संगीता जगताप,अनिता अग्रवाल, चित्र रेखा निर्मलकर,रितिका यादव,ईश्वरी नेताम, पविता दिवान,ममता सिन्हा, रुक्मणि सोनकर,डॉली सोनी, सुशीला तिवारी, रेखा शांडिल्य, संतोषी साहू,गीता शर्मा, सरोज देवांगन, ईश्वरी पटवा,शारदा साहू, राजकुमारी मेश्राम,दमयंती गजेंद्र,गायत्री सोनी,रानी तिवारी,उषा निर्मलकर, ज्योति यादव,अहिल्या देवांगन, प्रभा देवांगन,कृष्णा, सुनीता वर्मा और तारा साहू, गोविंद गाँधी, संजय लछ्वानी, ओमप्रकाश साहू सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे.