25 दिसंबर को निगम कार्यालय में जनप्रतिनिधि,आम नागरिकों की उपस्थिति में मनाया जाएगा सुशासन दिवस
होंगे विविध कार्यक्रम, कवि सम्मेलन भी होगा आयोजित
धमतरी- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर सुशासन दिवस के रूप में नगर निगम कार्यालय में मनाया जायेगा।आयुक्त विनय कुमार के निर्देश पर उपयुक्त पीसी सार्वा ने आयोजन को लेकर अधिकारियों कर्मचारी के साथ सुशासन दिवस की पूरी तैयारी कर ली है।
*निगम कार्यालय में होंगे विविध कार्यक्रम*
निगम कार्यालय में सुबह 10 बजे रंगोली, निबंध प्रतियोगिता पश्चात तत्पश्चात 12 बजे अटल विचार संगोष्ठी व अन्य आयोजन किया जाएगा।
*शाम को अटल संध्या को होगा आयोजन*
सुशासन दिवस पर शाम 5 बजे अटल जी की जीवनी पर प्रदर्शनी, कविता पाठ, कवि सम्मेलन जनप्रतिनिधियों, पत्रकार, आम नागरिकों की उपस्थित में होगा। आयुक्त विनय कुमार ने सुशासन दिवस पर अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर तैयारी करने का आदेश जारी किया है। जिसके पालन में आज कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा के बारे में चर्चा की गई।