विधायक ने जीत के बाद शहरी मतदाताओं का जताया आभार
धमतरी विधानसभा चुनाव में नव निर्वाचित विधायक ओंकार साहू के जीत दर्ज करने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा धमतरी शहर में आभार रैली निकाली गई. आभार रैली की शुरुआत महात्मा गांधी जी के प्रतिमा में माल्यार्पण कर हुई। संगीत की धुन, गाजे-बाजे व कीर्तन पार्टी के साथ आभार रैली राजीव भवन से प्रारंभ होकर, शिव चौक, रत्नाबाँधा चौक, मकई चौक से सदर बाजार होते हुए कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं का आभार पश्चात समाप्त हुई. राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम में पूरे विधानसभा में बूथ स्तर पर सर्वाधिक मतप्रतिशत से विजय दिलाने वाले प्रथम दस बूथ कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी का सम्मान किया गया. प्रथम तीन स्थान में क्रमशः ग्राम छाती, बागोडार-जोगीडीह, परेवाडीह की बूथ कांग्रेस कमेटी रही ओमकार ने रैली के दौरान शहर के मतदाताओं का जीत में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने के लिए अभिवादन कर आभार जताया नवनिर्वाचित विधायक ओंकार साहू ने राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपनी जीत के लिए कार्यकर्ताओं के संघर्ष और जनता से मिले आशीर्वाद से अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार नहीं रहने के बाद जनता के साथ मिलकर कार्य करूँगा. विकास योजना को पूरा किया जाएगा हर कार्य जनता के अनुरूप कराये जाएंगे. जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि सत्ता और संगठन के बेहतर समन्वय के साथ लगातार प्रदेश के भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध किया जाएगा साथ ही हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में पुनः एक बार महासमुंद लोकसभा में कांग्रेस को विजयी बनाएंगे कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया इस दौरान जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व अध्यक्ष दिव्यंजन सलाहकार बोर्ड मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन, विपिन साहू, पंकज महावर, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, अरविंद दोषी, विजय प्रकाश जैन मनोज साहू, गजेंद्र कुंभकार, अमरदीप साहू, आशीष थिटे, जीवराखन देवांगन, घामेश्वरी साहू, सूर्यप्रभा चेटीयार, राजा देवांगन, नरेंद्र सोनवानी, हितेश गंगवीर, नीलमणी साहू, राजेश ठाकुर ममता शर्मा, राजेश पांडे, आवेश हाशमी, कमलेश सोनकर, संजय डागौर, सूरज गहरवार, केंद्र पेनदरिया, अजय वर्मा, योगेश शर्मा, तनवीर कुरैशी, आशुतोष खरे, होरीलाल साहू सहीत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।