विधायक ने किया बोदाछापर में शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण
धमतरी-. ग्राम बोदाछापर में ग्रामीण साहू समाज भवन में विधायक निधि से स्वीकृत शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा के क्षेत्र में विकास करना आवश्यक है और नशा पान को समाज से दूर रखना अति आवश्यक है। निर्माण कार्य सतत प्रक्रिया है सामाजिक गतिविधियों के लिए हुए निर्माण कार्यों को सहेज कर रखना सभी का नैतिक दायित्व है। साहू समाज के जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने समाजिक नियमावली पर विचार रखते हुए कहा कि समाज को आगे बढ़ाने और मजबूती के लिए समाज के नियमों की जानकारी सभी को होनी चाहिए, नियमावली समाज के लिए होती है जिसके पालन करने से समाज अधिक मजबूत होता है। धमतरी तहसील साहू समाज अध्यक्ष गोपाल साहू ने भी सम्बोधित किया। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से भखारा तहसील उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, साहू समाज परिक्षेत्र अध्यक्ष डेरहू राम साहू, भाजपा भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, महामंत्री मिस्त्री पटेल, प्रीतम साहू, रुपा नामदेव, ग्रामीण वरिष्ठ पुरुषोत्तम साहू, चोवालाल साहू, रूपचंद साहू, राजू साहू, गोपालराम साहू, नरोत्तम साहू, लोमस कुमार, चैन सिंह साहू, कपिल नारायण साहू, पवन साहू, राधेकृष्णा साहू भीखम राम साहू, अर्जुन लाल साहू, श्यामलाल साहू, प्रेमलाल साहू, सेवाराम साहू, शशिकांत साहू, मोहनी साहू, राधिका साहू, भगवती साहू, श्रीराम साहू उपस्थित रहे।