Uncategorized
इलेक्ट्रिशियन और राजमिस्त्रियों को सौंपा प्रमाण पत्र
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । प्रथम अरोरा प्रशिक्षण केंद्र कुरुद् में आरपीएल प्रोग्राम के अंतर्गत इलेक्ट्रिकल बैच नंबर 3 और राजमिस्त्री बैच नंबर -13 के सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। प्रशिक्षण में कुल 40 बच्चे शामिल हुए थे। यह ट्रेनिंग अनुभवी व्यक्ति को दिया जाता है। 10 दिनों का प्रशिक्षण होता है। प्रशिक्षण के दौरान सेफ्टी, टूल्स, हैंड ग्लबस्, हाउस कीपिंग, करंट सप्लाई चेक करना, आदि बेसिक जानकारी दिया जाता है। साथ ही शासन से मिलने वाली विभिन्न सुविधाओ से अवगत कराया जाता है। इस दौरान स्टेट हेड डॉ. विद्दयासागर चौहान, क्लस्टर प्रमुख मोतीलाल, केंद्र प्रमुख हरेश, पीसी सुश्रुत नायक, मेंटर भूपेंद्र साहू आदि उपस्थित थे।