Uncategorized

नजूल शिविर में 79 हजार 161 रूपये की गई वसूली

धमतरी/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार धमतरी नगर क्षेत्र के अंतर्गत नजूल प्रकरण (फ्री होल्ड, नवीनीकरण, शिकायत आवेदन के सबंध में) नजूल भू-भाटक, पर्यावरण उपकर, अधोसंरचना उपकर, पिछला बकाया व अर्थदण्ड की राशि की वसूली/नजूल से संबंधित आरआरसी की वसूली अन्य विविध वसूली के लिए प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शिविर आयोजित किया जा रहा है। नजूल अधिकारी ने बताया कि आज पुराना मंडी सुंदरगंज वार्ड में आयोजित शिविर में कुल 1 लाख 19 हजार 717 रूपये की वसूली की जानी थी, जिसमें से 79 हजार 161 रूपये की वसूली की गई। इसमें से 58 हजार 905 रूपये राशि में और 20 हजार 256 रूपये चालान के माध्यम से मिला। इसी तरह 40 हजार 556 रूपये पटाने के लिए शिविर अवधि तक समय लिया गया।
इसके अलावा शिविर में नवीनीकरण के 3505 और भूभाटक के 3786 तथा फ्री होल्ड के 72 प्रकरण प्राप्त हुए। गौरतलब है कि आज आयोजित शिविर में हटकेशर वार्ड, शीतलापारा, लालबगीचा, सुभाषनगर, सुंदरगंज, नवागांव और मकेश्वर वार्ड के निवासी शामिल हुए। बता दें कि अगले शुक्रवार 14 जून को इण्डोर स्टेडियम धमतरी में नजूल शिविर लगेगा। इस शिविर में पोस्ट ऑफिस वार्ड, मराठापारा, अम्बेडकर, नयापारा, रामसागरपारा, डाकबंगला, सोरिदभाट, जोधापुर, विवेकानन्द नगर, रिसाईपारा पश्चिम वार्ड, टिकरापारा और रिसाईपारा पूर्व वार्ड के लोग सम्मिलित होंगे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!