Uncategorized
सुप्रजा के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
धमतरी/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में आयुष विभाग, पंचायत, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज सुप्रजा के तहत विकासखण्ड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिले के धमतरी, कुरूद, मगरलोड और नगरी में आयोजित इस प्रशिक्षण में आयुष विभाग के मास्टर ट्रेनर्स, एनआरएलएम बिहान के बीपीएम, एरिया कोऑर्डिनेटर, एडीईओ तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को पर्यवेक्षकों को ’सुप्रजा’ के अंतर्गत गर्भ संस्कार, गर्भिणी परिचर्चा, गर्भस्थापक एवं गर्भस्थ शिशुओं के सम्पूर्ण विकास की जानकारी विस्तार से दी गई। साथ ही प्रशिक्षुओं को सुप्रजा के महत्व एवं व्यापक प्रचार प्रसार के लिए गर्भ स्थापक औषधियों का जीवन्त प्रदर्शन भी किया गया। प्रशिक्षण में कुल 431 प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया।