नगर की आराध्य देवी चंडी मंदिर में पूजा अर्चना पश्चात कुरुद में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
रामनवमी पर नगर हुआ राममय, जगह-जगह पुष्प वर्षा से शोभायात्रा का किया गया स्वागत
भगवान श्री रामचंद्र की अयोध्या धाम में स्थापित हुबहू प्रतिमा रही आकर्षक का केन्द्र
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । भगवान श्री रामचंद्र जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई और भक्ति धूनो में श्रद्धालु जमकर थिरके। भगवा रंग लेकर नगर भ्रमण किया। जिसका सरोजिनी चौक में कांग्रेसियों ने तो कारगिल चौक में स्वयं सेवक संघ ने में पुष्प वर्षा कर , भगवान श्री राम की पूजा कर स्वागत किया। बुधवार को 7 बजे आजाद हिन्दु युवा मंच के द्वारा नगर की आराध्य देवी चंडी मंदिर में बोल बम सेवा समिति अध्यक्ष भानू चंद्राकर एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, आजाद हिंदू युवा मंच अध्यक्ष लक्ष्मीकांत साहू, पूर्व अध्यक्ष अनुराग चंद्राकर, रवि चंद्राकर, बादल चंद्राकर आदि द्वारा पूजा अर्चना की तथा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान श्री रामचंद्र की अयोध्या धाम में स्थापित श्री राम जी की हुबहू प्रतिमा थी। श्री राम जी की शोभायात्रा का नगर वासियों ने दर्शन किया। जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा नगर के चंडी मंदिर से प्रभु श्री राम जी की पूजा अर्चना कर भव्य शोभायात्रा निकाली जो नगर की आराध्य देवी चंडी मंदिर से होते हुए दीनदयाल उपाध्याय चौक, पुराना बाजार, हुतात्मा चौक, सरोजनी चौक, कारगिल चौक होते हुए बस स्टैंड साधा पहुंची। वही नगर में भगवा ध्वज तोरण पताका नगर भर में सजा रहा और जगह-जगह फटाका फोड आतिशबाजी कर एक दूसरे रामनवमी पर्व की बधाई देते रहे।
शोभायात्रा में आजाद हिन्द युवा मंच के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत साहू, अनुराग चंद्राकर, बादल चंद्राकर, मुकेश नागवानी, जिज्ञासा सिन्हा, दिवाकर चंद्राकर, केशव चंद्राकर, सौरभ सिन्हा, हर्ष सिन्हा, विक्रम चंद्राकर, चंदन साहू, पारस निर्मलकर, लक्की चंद्राकर, रवि, ऋषभ सिन्हा, आयुष चंद्राकर, दीपेश चंद्राकर, मलय चंद्राकर, लवीस चैनवानी, अनुशासन आमदे, जीतेन्द्र द्विवेदी, मुश्कान चंद्राकर, शुभम बैस , हिमांशु बैस, आकाश चंद्राकर, आयुष बैस , वाशु यादव, भूपेश बैस, गणेश चंद्राकर , ऋषभ, रजत, मुकेश चंद्राकर, हेमंत दुबे, देवेंद्र नगारची , राजेश साहू , राजा ढीमर, होमेन्द्र बैस , जागेश्वर नेताम, रितेश कश्यप, श्रवण पटेल , धीरज निर्मलकर , रितु राज शर्मा, शुभम महाराज , सुयश ठाकुर सहित नगर के भारी संख्या में युवा वर्ग शामिल हुए।