धोखेबाज भूपेश सरकार को उखाड़ फेकना है – शशि पवार
भूपेश सरकार केवल झूठ फरेब की सरकार है - श्रवण मरकाम
भाजपाइयों ने भूपेश सरकार को जमकर कोसा
धमतरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल मगरलोड के नेतृत्व में सोमवार को नया बाजार चौक मगरलोड में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने राज्य के भूपेश बघेल सरकार को झूठी गूंगी बहरी सरकार निरूपित करते हुए कहा कि झूठ बोलकर, गंगा जल की कसम खाकर हमारी माता बहनों के साथ शराब बंदी का झूठा वादा किया। नगर पंचायत मगरलोड के निवासियों को भूमि का अधिकार ना आवास देकर ठगने का काम कर रही है ऐसे सरकार को आने वाले समय में उखाड़ फेंकना है। सिहावा विधानसभा प्रत्याशी श्रवण मरकाम ने कहा कि भूपेश सरकार केवल झूठ फरेब की सरकार है इसके पास कोई बजट ही नहीं है केवल केंद्र सरकार के पैसे का बंदर बांट कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। सभा को मंडल अध्यक्ष विजय यदु, जिला उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शत्रुघ्न साहू, सांसद प्रतिनिधि भवानी, युवा मोर्चा अध्यक्ष बंसत साहू, किसान मोर्चा अध्यक्ष हिंरजय साहू, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती दुर्गा साहू ने भी संबोधित किया। सभा के बाद रैली के शक्ल में नारेबाजी करते हुए नगर पंचायत मगरलोड भैसमुन्डी में नायब तहसीलदार जितेन्द्र डहरे को राज्यपाल के नाम से नगर के निम्न समस्याओं का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य मांग वार्ड क्रमांक 09,10,13,14,15 के निवासियों को भूमि अधिकार एवं प्रधानमंत्री आवास, नगर में हो रहे लगातार बढ़ते अतिक्रमण, नगर में सड़क निर्माण कार्य में हो रही देरी, नगर क्षेत्र अंतर्गत रोका – छेका अभियान पूरी तरह फेल होना, वार्ड क्रमांक 11 में कांग्रेसी पार्षद द्वारा शासकीय राशि से निजी जमीन पर सी. सी. रोड निर्माण की जांच एवं कार्यवाही, नगरीय क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डो में कचरा एवं गंदगी से बीमारी का पैर पसारना, वार्ड क्रमांक 09 में मुक्तिधाम की अत्यंत जर्जर स्थिति । इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला महामंत्री कविन्द्र जैन, उपाध्यक्ष अरविंदर मुन्डी, भीखम सेन, यवन साहू, टीकम साहू, बीथिका विश्वास, रितिका यादव, कविता यादव, नंदनी सिन्हा, नंदनी नेताम, उर्वशी साहू, राधा साहू, झमित सिन्हा, नरेश अग्रवाल गैंदा बाई, तिलोत्तमा साहू, मनोरमा साहू, शांति देवांगन आदि उपस्थित थे।