मगरलोड के सौंगा, हरदी, हसदा, करेलीबड़ी, परसठ्ठी, नवागांव में बनेगा शेड, मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने किया भूमिपूजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कुरूद कृषि उपज मंडी द्वारा मगरलोड ब्लॉक के विभिन्न गांवों में शेड निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इसके लिए मंडी बोर्ड से लाखों रुपए की स्वीकृति मिली है जिसमें सोंगा में 16.49 लाख, हरदी में 16.49 लाख, हसदा में 11 लाख, करेली बड़ी में 16.49 लाख, परसठ्ठी में 16.49 लाख, और नवागांव बु में 16.49 लाख का शेड निर्माण होना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंडी बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य करने के लिए विशेष जोर दिया जिसमें बाजार शेड निर्माण को प्राथमिकता देने की बात कही गई। साथ साथ गांव में विभिन्न सामाजिक धार्मिक आयोजन के लिए शेड निर्माण हो जाने से सुविधाएं समस्त ग्रामीणोंजनों को मिलेगी। ग्राम वासियों के द्वारा कई वर्षों से शेड निर्माण की मांग की जा रही थी जो जल्द ही बन जाएगा। जिला पंचायत सभापति तारिणी चंद्राकर ने कहा कि आज गरीब से लेकर अमीर वर्ग के लिए सरकार ने योजना बनाई है। जिससे हर किसी का आर्थिक सामाजिक विकास हो रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार की सबसे बड़ी विशेषता है कि गोबर खरीदकर यह साबित किया है कि इससे भी पैसा बनाया जा सकता है। कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य कुशुमलता साहू ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने 2500 रुपया में धान खरीदी कर छत्तीसगढ़ के किसानों का समृद्ध किया हैं। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष ज्योति ठाकुर जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू जनपद सभापति गिरीश साहू कृषि उपज मंडी सदस्य विशाखा साहू कृषि उपज मंडी सदस्य हितेंद्र केला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डिहू राम साहू, महामंत्री डाकवार साहू, तोषन साहू, काशी साहू, सौंगा से सरपंच भूषण साहू फनेश साहू, पंचनंदू निषाद तुलसीराम नर्मदा साहू रुक्मणी साहू फागीन निषाद फेकन साहू, राजू राम साहू मोहनलाल साहू खेमचंद साहू बसंत राम निषाद याद राम साहू रोशन कुमार साहू कुंभकरण साहू, हरदी से सरपंच ओमेश्वरी कश्यप, नारायण कश्यप, मन्नू राम कश्यप, राजेंद्र साहू, भारत निषाद उपस्थित हुए।