Uncategorized

नये-नये तरीकों से ठग कर रहे ठगी का प्रयास

सोशल मीडिया में गलत व आकर्षक जानकारी देकर फंसाया जा रहा बेरोजगारों को

परीक्षा में पास कराने, प्राइवेट आकर्षक नौकरी, घर बैठे हजारो कमाने का आफर, आधार कार्ड से तत्काल लोन व छूट जैसे माध्यमों से हो रही ठगी का प्रयास
धमतरी। पहले लोगों से मिलकर उन्हें अपनी बातों से फंसाकर झूठे सपने दिखाकर रकम ऐंठ कर ठगी होती थी लेकिन अब आनलाईन तरीके से सायबर ठग एक्टिव है। ठग समय के साथ नये नये तरीकों से ठगी कर रहे है। पहले हनी ट्रैप, एटीएम पिन ओटीपी या अन्य गोपनीय जानकारी या लिंग पर क्लिक करवा कर एकाउंट व डाटा हैक कर पैसे उड़ाते थे। लेकिन अब लोग जागरुक होने लगे है इसलिए इस प्रकार की ठगी में कम फंस रहे है। इसलिए ठग नये नये तरीके आजमा रहे है। बीते कुछ महीनों से बेरोजगार युवाओं को टारगेट किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग (सीएसपीडीसीएल) में विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन फेसबुक पर चल रहा है। इसमें एक व्यक्ति द्वारा दावा किया जा रहा है कि दिये गये चार पदों पर बिना किसी परीक्षा या इंटरव्यु के सीधी भर्ती होगी। बिल आपरेटर, रीडिंग चेंज, हेल्पर लाईन चोरी आफिसर के पद पर भर्ती हेतु 16900 से 19700 तक महीने की सैलरी मिलेगी महीने में 6 छुट्टी 8 घंटे की ड्युटी रहेगी। उक्त पदों के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलो के अभ्यर्थियों को पात्र बताया गया है। यहां तक की भर्ती के लिए न्युनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास बताया गया है। इस संबंध में जब विद्युत विभाग में पड़ताल की गई तो यह स्पष्ट हुआ की विभाग द्वारा ऐसी कोई भर्ती नहीं की जा रही है। और न ही विभाग में ऐसा कोई पोस्ट है। यह पूरी तरह फर्जी है। बता दे कि उक्त फेसबुक में चल रहे है विज्ञापन में दिये नंबर पर जब सम्पर्क किया गया तो यह बताया गया कि रजिस्टेशन के लिए 1000 फीस लगेगी दो तीन दिन में ज्वानिंग लेटर मिल जायेगा। बकायदा जाब किंग नाम का व्हाट्सअप में कई ग्रुप बनाये गये है। जिनमें हजारों युवा जुड़े है। इनमें से कुछ ठगी के शिकार युवाओं ने बताया कि पहले रजिस्टेशन के नाम पर 1000 लिया गया फिर वर्दी व अन्य चीजों के लिए पैसे मांगे गये ऐसे देने के बाद उनका नंबर ब्लाक कर दिया गया और ग्रुप से रिमूव कर दिया गया है।
लालच में फंस रहे बेरोजगार
बताया दे कि सोशल मीडिया में ऐसे कई ऐड भर्ती वाले आते रहते है। जिनमें आकर्षक वेतन सुविधायें देने व न्युतम शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है। जिसमें युवा लालच में आकर फंस रहे है। इसी प्रकार मोबाईल पर मैसेज भेज आधार से तत्काल लोन, कम ब्याज और भारी भरकम सब्सिडी, घर बैठे हजारों कमाने का लालच देकर भी लाखों की ठगी हो चुकी है। वहीं छ.ग. मा. शिक्षा मंडल के नाम पर पालकों को फोन किया जा रहा है। जिसमें उनके बच्चे का एक्जाम बिगडऩे की जानकारी देकर पास कराने के नाम पर पैसे मांग कर ठगी का प्रयास करने की जानकारी मिल रही है।
पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराने से बढ़ती है ठगो की हिम्मत
ठगी का शिकार होने वाले यदि रकम कम हो तो पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराते और अपनी किस्मत मानकर चुप बैठ जाते है। यही ठगों को बढ़ावा देती है। विद्युत विभाग में भर्ती के नाम पर ठगी का शिकार हुए कुछ युवाओं से जब हमारे प्रतिनिधि ने चर्चा की तो उन्होने ठगी की जानकारी तो दी लेकिन लिखित शिकायत पुलिस में देने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि दो तीन हजार ही डूबे है। उसके लिए कौन पुलिस के पचड़े में पड़े। लेकिन यही सोच के कारण अब तक सैकड़ों हजारों युवा ठगो के जाम में फंस चुके है। और यह ठगी अभी भी जारी है।

”विद्युत विभाग अपने विभागीय साइड पर भर्ती विज्ञापन जारी करता है। फेसबुक या अन्य स्थानों पर किसी व्यक्ति विशेष द्वारा यह विज्ञापन जारी नहीं किया जाता। इस प्रकार विभाग में भर्ती के नाम पर ठगी की जानकारी मिली है। उच्च अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। ÓÓ
विकेश शर्मा
ईई विद्युत विभाग, धमतरी संभाग।

”यदि फेसबुक पर इस प्रकार शासकीय विभाग के नाम पर भर्ती हेतु जानकारी देकर ठगी का प्रयास किया जा रहा है तो विभाग द्वारा शिकायत मिलते ही उक्त ठगी वाले विज्ञापन को तत्काल प्रतिबंधित कराया जायेगा। ÓÓ

आंजनेय वष्र्णेय
एसपी, जिला-धमतरी।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!