नीट पर उबाल जारी, मशाल मार्च निकालकर एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन
देश भर में नीट यूजी 2024 परीक्षा में हुई धांधली का मामला लगातार जोर पकड़ता जा रहा है. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में विशाल मशाल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।एनएसयूआई के छात्रों ने हाथो में मशाल लेकर शहर के केंद्र बिंदु मकई चौक से राजीव भवन तक मार्च निकालकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को बैन करने, नीट की परीक्षा पुनः करवाने व शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की।
एनएसयूआई संगठन महामंत्री व मशाल मार्च प्रभारी हेमंत पाल ने बताया कि देश में जो नीट का पेपर लीक हुआ है, उसके विरोध में केंद्र सरकार को जगाने के लिए ये विशाल मशाल मार्च निकाला गया है.एनएसयूआई कि मांग की है कि नीट के पेपर को रद्द किया जाए और जल्द से जल्द दोबारा आयोजित कराया जाए. साथ ही जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सीबीआई की जांच करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि अहंकार भरी सरकार में प्रत्येक पेपर का लीक होना आम बात हो गई है इन पेपर लीक में बीजेपी के बड़े नेता भी लिप्त हैं, क्योंकि करोड़ों रुपए के चेक बीजेपी के नेताओं के घरों से बरामद हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नीट का पेपर ही नहीं बल्कि नेट का पेपर भी आउट हुआ. इस पेपर को देकर एग्जाम सेंटर से बाहर निकलने वाले छात्र और उनके परिवारों पर क्या बीती होगी. जिन्होंने तैयारी के लिए लाखों रुपए खर्च कर दिए और फिर पेपर लीक हो गया. ऐसे छात्र निराशावश आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते हैं.उन्होंने आगे कहा कि जब तक नीट का पेपर रद्द कर दोबारा नहीं कराया जाता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अपना इस्तीफा नहीं देते तब तक एनएसयूआई नहीं रुकेगी और लगातार विरोध प्रदर्शन कर अंतिम सांस तक विद्यार्थियों की लड़ाई लड़ती रहेंगी.इस विशाल मशाल मार्च में मोहन लालवानी, शरद लोहाना, नीशू चंद्राकर, विक्रांत शर्मा, विशाल शर्मा ,आकाश गोलछा, सूर्यप्रभा चेटियार, नरेन्द्र सोनवानी, प्रेमांशु प्रजापति, ऋषभ यादव, पारसमणि साहू, ओमप्रकाश मानिकपुरी , नोमश सिन्हा, अरविन्द यादव, यश दुबे, तेजप्रताप साहू, जय श्रीवास्तव, नमन बंजारे, शुभम दीवान , चितेंद्र साहू ,गौरव मानिकपुरी,विवेक कतलाम, सुदीप सिन्हा, बसंत , रोहित जगत , रुस्तम कुरे, कृष्ण,रविन्द्र बंजारे, ओमप्रकाश यादव, ओमप्रकाश जोसी,सिन्हा ,मोनू सिन्हा, विवेक बंजारे , उदय गुरू, गौरव यादव, चैतन्य साहू,सुनील,निखिल कुमार ,शुभम साहू ,ऋषभ यादव ,फैज़ान रज़ा , इंदर साहू, उमेश साहू,होरिलाल साहू ,चंदू सोनकर ,मोनू सोनकर ,विक्की ध्रुववंशी ,पुनेश्वर लहरे ,विशु देवांगन ,समेत सैकड़ों छात्र सम्मिलित रहे.