राधा कृष्ण कोचिंग से आया शुभ संदेश – कोचिंग की पहेली शर्मा असि. प्रोफेसर बनी
बेटी पहेली हमारी पहली कामयाबी है, अब इस सिलसिले को आगे भी जारी रखना हमारा एक मात्र लक्ष्य है - पं. राजेश शर्मा
धमतरी। धमतरी में पं. राजेश शर्मा की पहल रंग लाने लगी है, उनके द्वारा शुरू की गई राधा कृष्ण कोचिंग की छात्रा पहेली शर्मा का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के लिये हो गया है, इस खबर के आते ही राधा कृष्ण कोचिंग में खुशी और उत्साह का संचार हो गया, पहेली शर्मा ने इस सफलता के लिये भरपूर मेहनत की थी, इस सफलता के बाद राधा कृष्ण कोचिंग में पहेली का सम्मान किया गया। इसे सिर्फ पहेली की सफलता नहीं बल्कि पूरे कोचिंग की सफलता कहा जाएगा क्योंकि सही दिशा और मार्ग दर्शन देने वाले कोचिंग के शिक्षको की मेहनत और योगदान भी उतना ही महत्व रखता है, शिक्षको ने पहेली की क्षमता और दक्षता को ध्यान में रख कर विशेष तरह से पढ़ाई करवाई, अब ये सफलता शिक्षको समर्पण भाव का ही प्रमाण दे रही है। पहेली का चयन सिर्फ एक कामयाबी नही है बल्कि कोचिंग में पढ़ रहे दूसरे छात्र-छात्राओ को भी इस से मोटीवेशन मिलेगा। धमतरी में पहेली जैसी प्रतिभाओ को पूरी मदद के साथ आगे बढ़ाने की दूरदर्शी सोच के साथ ही राधा कृष्ण निशुल्क कोचिंग शुरू की गई थी, और सिर्फ चार महीने के बाद ही कोचिंग ने शानदार परिणाम दे दिया, इतने कम समय में इस स्तर की सफलता बताती है कि, कोचिंग की दिशा पहले दिन से ही सही थी अब ये भी सिद्ध हो गया है कि दशा और दिशा के साथ गति भी एकदम सही है।
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिये चयनित होने वाली पहेली शर्मा धमतरी की बेटी है, बठेना पारा में रहने वाली पहेली के पिता बिजनेस करते है, पहेली ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि, वो इसी साल जनवरी से अपनी तैयारी शुरू कर चुकी थी, लेकिन कांस्टीट्यूशन के सब्जेक्ट में कठिनाई आ रही थी, बहुत सा डाउट क्लियर नहीं हो रहे थे, जब उन्होने अप्रेल में राधा कृष्ण कोचिंग खुलने के बाद इसे ज्वाईन किया। तब यहां के शिक्षको के मार्ग दर्शन में सारे डाउट क्लियर होते चले गए, और परीक्षा देते समय उन्हे कोई कठिनाई नही हुई, कोचिंग के पाजीटिव माहौल में सारी पढ़ाई बिना तनाव के पूरी हो गई, पहेली ने राधा कृष्ण कोचिंग जैसी संस्थान को धमतरी के युवाओ के लिये बहुत महत्वपूर्ण बताया है। राधा कृष्ण कोचिंग के संचालक पंडित राजेश शर्मा ने इस कामयाबी पर पहेली को अपना आशीर्वाद और भावी जीवन के लिये शुभकामनाए दी है. साथ ही कोचिंग के शिक्षको को भी बधाई देते हुए कहा कि, उनकी सालो से ये इच्छा थी कि, धमतरी के युवाओ को बड़े शहरो जैसी कोचिंग फैसिलिटी मिलनी चाहिये, जहा हर विषय के बेहतरीन शिक्षक हो, जहां अमीर गरीब सभी वर्गो के बच्चे पढ सकें जिस कोचिंग में एडमिशन के लिये फीस अड़ंगा न बने, आज ईश्वर के दिये सामथ्र्य से मै राधा कृष्ण कोचिंग चला पा रहा हू। राजेश शर्मा ने कहा कि वो धमतरी की आराध्य माता विंध्य वासिनी की हर बेटी को हर बेटे को उंचे से उंचे मकाम तक पहुंचते देखना चाहते है और जब तक ये सामथ्र्य है तक तक राधा कृष्ण कोचिंग चलती रहेगी।