छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों के जोन स्तरीय स्पर्धा का हुआ समापन
जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर सहित जनप्रतिनिधियों ने उठाया खेलों का आनंद
धमतरी. छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत समापन 30 जुलाई को किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष राजेश चन्द्राकर व अतिथियों ने खेलों का आनंद लिया और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। राजीव गांधी युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलों का समापन ग्राम पंचायत भोथली के शासकीय स्कूल मैदान में हुआ। राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता में लगभग 300 खिलाडिय़ों ने अपने खेल का जौहर दिखाया, जिसमें छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के तहत गिल्ली डंडा, दौड़, कबड्डी, पिटुल, खो-खो, लंगडी दौड़, रस्साकशी, लंबी कूद जैसे खेल शामिल हैं। दो दिवसीय जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सभी छत्तीसगढिय़ा खेल प्रतियोगिता मे बच्चों से लेकर महिलाएं व पुरुषों ने बढ़-चढ़कर खेल में हिस्सा लेकर खेलों का आनंद उठाया। समापन अवसर पर अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक शुरू किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया है।
पराजित खिलाड़ी निराश ना हो मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू ने सभी खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया। सरपंच संघ अध्यक्ष राजेश चंद्राकर ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप हमारे पारंपरिक खेल छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के माध्यम से सभी वर्ग के लोग ग्राम स्तर से लेकर जोन स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया। विशिष्ट अतिथि आशीष बंगानी उपाध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस धमतरी, पुष्पेंद्र साहू उपसरपंच पूरी, जय श्रीवास्तव छात्र नेता धमतरी, ललित यादव आदि थे। इस दौरान सरपंच किशन नेताम सेहराडाबरी, पार्वती ध्रुव साकरा, ऊकेश्वरी फलेश साहू बोडरा स., दुलेश्वरी निर्मलकर पिपरछेड़ी गा., फगेश्वरी साहू लिमतरा, किरण सिन्हा धौराभाठा, शैलेंद्र तरार प्राचार्य संबलपुर, अध्यक्ष राजीव या मितान क्लब फिरोज साहू सांखला, प्रकाश सोरी सम्बलपुर, डीपेंद्र साहू बोडरा स., कुंजलाल साहू सेहराडबरी, लूकेंद्र घृतलहरे भोथली,भोम कुमार साहू धौराभाठा, जगमोहन यादव लिमतरा, पीटीआई शिक्षक ओंकार पटेल, झर्मेंद्र कुमार साहू, संदीप सिन्हा, श्रीमती हितेश साहू मौजूद थे।