रामधुनी जेैसे पुनीत कार्यक्रमो के से धर्म एंव संस्कारो की ओर लोगो का रूझाान बढ़ता है-हरमीत होरा
ग्राम रांवा में रामधुनी प्रतियोगिता में शामिल हुए नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष
धमतरी..ग्राम रांवा मे जय दुर्गे रामधुनी समिति एवं समस्त ग्रामवासियो के सहयोग से दो दिवसीय अखंड रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है । ग्रामवासियो के विषेश आमत्रंण पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा के आवश्यक कार्यवश दिल्ली प्रवास के दौरान उनके प्रतिनिधि के रूप में उनके सुपुत्र हरमीत सिंह होरा अध्यक्ष नागरिक सहकारी बैंक मुख्य अतिथी के रूप रामधुनी के श्रवण का लाभ लेने के लिए ग्रामवासियो के बीच पहुंचे ।हरमीत होरा ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह काफी हर्ष का विषय है कि यह समिति विगत कई सालों से लगातार रामधुनी प्रतियोगिता का कार्यक्रम कराते आ रहे हैं। आज के आधुनिक युग में अपनी लोक परंपराओं को सहेजने समाज के लोगों के लिए अच्छा उदाहरण है। धार्मिक आयोजनों के माध्यम से हम सभी को धर्मग्रंथ में लिखे गई बातों को कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न मंडलियों द्वारा सजीव चित्रण प्रस्तुत करने से अपने जीवन में उतारने की सीख मिलती है। व आधुनिक परिवेश मे जब लोग धीरे धीरे अपने धर्म संस्कृति और परम्पराओ से दूर होते जा रहे है । उनका रूझान आध्यात्म से हटकर मे पाशचात्य संस्कृति की ओर बढ़ रहा है । ऐसे मे रामधुनी जेैसे पुनीत कार्यक्रमो के आयोजन से लोगो के बीच धर्म एंव संस्कारो की ओर रूझाान बढे़गा । धर्म,संस्कृति ,परम्पराओ का पूरे भाव से सरंक्षण और संर्वद्धन के लिए उन्होने जय दुर्गे रामधुनी समिति द्वारा दो दिनों तक किए जाने वाले इस भक्तिमय आयोजन के लिए सभी मेहनतकश साथियो को शुभकामनाऐं दी । इस अवसर पर विषाल शर्मा ,नीलमणी साहू ,संतोश सिन्हा,अभिमन्यू सिन्हा ,टिकेन्द्र गजेन्द्र ,सुरेन्द्र पांडेय राहुल बख्तानी, सुमित जैन ,सरपंच गोपालन पटेल, लालचंद साहू ,मून्ना साहू ,गुहरीराम साहू ,जीवराज साहू ,भीखुराम निशाद,कुलेष्वर सिन्हा, छन्नू राम साहू, डालेष्वर साहू, अंगेष्वर साहू सहित जय दुर्गे रामधुनी समिति के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे।