गौ विज्ञान परीक्षा में शामिल होने वाले समस्त छात्र छात्राओं को प्रदान किया जाएगा निशुल्क गौ ग्रंथ
गौ विज्ञान परीक्षा के संबंध में प्राचार्याे, नोडल अधिकारियों व संकुल समन्वयको की हुई बैठक

धमतरी। छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा प्रदेश में गौ विज्ञान परीक्षा 2025 के संचालन हेतु व्यापक तैयारी की जा रही है इसी परिपेक्ष में धमतरी बीआरसीसी भवन में शास.एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यो एवं जिले नोडल अधिकारियों,एवं संकुल समन्वयकों की बैठक आहूत की गई। इस बैठक में गौ विज्ञान परीक्षा के प्रदेश संयोजक सुबोध राठी, धमतरी जिले के गौ विज्ञान परीक्षा के प्रभारी विनोद कुमार पांडेय, गौ विज्ञान परीक्षा धमतरी ब्लॉक के नोडल श्रीमती शोभा दुबे, एवं गौ विज्ञान परीक्षा धमतरी के संयोजक हनुमान प्रसाद वर्मा उपस्थित थे। प्रदेश संयोजक सुबोध राठी ने गौ संवर्धन, गाय के महत्व, परंपरागत एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से गौ आधारित खेती और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में गौ विज्ञान की भूमिका पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। धमतरी जिले के परीक्षा प्रभारी विनोद कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया गौ विज्ञान परीक्षा तीन स्तर पर आयोजित की जाएगी। ए ग्रुप में 6वी से 8वीं के छात्र छात्राएं, एवं बी ग्रुप में 9वी से 12वीं तक के छात्राएं तथा सी ग्रुप में महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर के छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे। विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर और जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को राज्य स्तर के गौ विज्ञान परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। गौ विज्ञान परीक्षा में शामिल होने वाले समस्त छात्र छात्राओं को निशुल्क गौ ग्रंथ प्रदान किया जाएगा। गौ विज्ञान परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के चार ऑप्शन दिए जाएंगे जिसमें से सही उत्तर पर निशान लगाना होगा। विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र के साथ गौ उत्पाद से निर्मित किट प्रदान किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं के प्रत्येक ग्रुप को क्रमश: 3100, 2100 एवं 1100 रुपए की नगद राशि के साथ साथ गौ उत्पाद से निर्मित किट प्रदान किया जाएगा तथा राज्य स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक ग्रुप के छात्र-छात्राओं को क्रमश: 51000, 21000 एवं 11000 रुपए की नगद राशि के साथ-साथ गौ उत्पाद से निर्मित किट प्रदान किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं को घर में किचन गार्डन निर्मित करने पर संस्था की ओर से 7 अंक बोनस एवं मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को गौ विज्ञान संरक्षण एवं संवर्धन हेतु पोस्टकार्ड में अपने विचार लिखकर भेजने पर तीन अंक बोनस के रूप में दिया जाएगा। गौ विज्ञान परीक्षा की पंजीयन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2025 है।
