Uncategorized
टूटा तार, 440 वोल्ट का करंट लगने से दो गायो की मौत
धमतरी। भखारा के ग्राम सेमरा में कल सुबह 8.30 बजे शासकीय हाई स्कूल के पास बोर के लिए खींची गई 440 वोल्ट का तार टूटकर गिर गया इस दौरान के गांव के चरवाहे द्वारा मवेशियों को चराया जा रहा था। तार टूटने से दो गाय कंरेट की चपेट में आ गये। जिससे गायो की मौत हो गई। चरवाहा अंकालू राम ने ऐसी आपात स्थिति में भी गायो को करंट से तड़पते देख अन्य मवेशियों को दूर भगाया और स्वयं व शेष मवेशियो की जान बचाई।