जल जगार महोत्सव के संबंध में नागरिकों से लिया जाएगा सुझाव, धमतरी चेम्बर आफ कामर्स ने की उपस्थिति की अपील 23 को नगर निगम सभाकक्ष में होगी बैठक
कैलाश कुकरेजा, दिनेश रोहरा ने कहा, जल जगार महोत्सव से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, विकास के खुलेंगे द्वार
धमतरी। धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कैलाश कुकरेजा, व सचिव दिनेश रोहरा ने कहा कि गंगरेल में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय जल जगार महोत्सव से शहर के विकास के द्वार खुलने के मौके है, और इस मौके का लाभ लेने की लिए सभी समाज के प्रबुद्ध मुखिया, पधाधिकारी, समाज जनों के साथ मिलकर इसे हकीकत में बदलने के प्रयास से नहीं चुकना चाहिए। यह बड़ा आयोजन है और इससे धमतरी को पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने का मौका मिल रहा है। सभी से निवेदन है कि धमतरी के लिए एक बार पुन: मिलकर काम करें। इसी विषय में धमतरी जिले की कलेक्टर, एसडीएम, नगर निगम आयुक्त, एवं अन्य अधिकारी सभी से विशेष चर्चा कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु चर्चा करना चाहते हैं। सोमवार 23 सितंबर को नगर निगम सभा कक्ष में दोपहर 3 बजे आप सभी पूरी टीम के साथ इस बैठक में शामिल हो धमतरी के विकास में सहभागी बनें।