गांव में सामुदायिक भवन सामुदायिक एकता और सामुदायिक विकास का प्रतिक है – ओंकार साहू
विधायक ओंकार साहू ने माटेगहन में सामुदायिक भवन व पुराना कोलियारी में सी. सी. रोड निर्माण का भूमि पूजन किया
धमतरी विधायक ओंकार साहू ने ग्राम माटेगहण में सामुदायिक भवन का नागदेव मंदिर के पास ग्राम प्रमुखों की उपस्थिति में विधि -विधान से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया | कार्यक्रम में धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा कि इस भवन के निर्माण से इसका लाभ सभी समाज को विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक व अन्य कार्यक्रमों में मिलेगा व साथ में सभी कार्यक्रम सुचारु रूप से गांव में संपन्न हो पाएंगे | उन्होंने कहा यह ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी जिसे आज हम भूमि पूजन समस्त ग्राम प्रमुखों की उपस्थिति में कर रहे हैं | उन्होंने कहा कि डुबान क्षेत्र के हर छोटे बड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के लिए हमेशा कार्यरत रहूँगा | इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू,श्री सावित्री मांडवी विधायक भानुप्रतापपुर, नरेंद्र यादव पूर्व सदस्य गौ सेवा आयोग, घनश्याम साहू ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, पुरुषोत्तम गजेंद्र पूर्व सरपंच, श्रीमती संतोषी सिन्हा जनपद सदस्य, श्रीमती फरीदा बेगम सरपंच ग्राम पंचायत तिर्रा, श्रीमती हेमलता ताराम सरपंच ग्राम पंचायत चिखली, श्रीमती रेखा दिहारी सरपंच पंडरीपानी,श्रीमती अंबिका सिन्हा प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस,मनीराम सिन्हा,गोपाल गजेंद्र, ललित सिन्हा,रोशन तारम, श्याम सुंदर सिन्हा,वासुदेव चंद्रवंशी, युवराज नागराज, पूरउ राम पूर्व सरपंच पंडरीपानी, नासिर खान सरपंच पति, मजाखान यादव,चिंताराम मांडवी,सुमित्रा पांडे,हरीश यादव, शत्रुघ्न सिन्हा,राम जी सिन्हा, ललित सिन्हा,विशंभर साहू, महेंद्र नायक, कमलेश नेताम,शिव नाग साथ में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही |