महतारी वंदन योजना से महिलाएं बनेंगी सशक्त – अवनेद्र साहू
धमतरी। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार नें मोदी की एक और गारंटी को पूरा करते हुए बुधवार को कैबिनेट बैठक में ‘महतारी वंदन योजनाÓ को मंजूरी दी है। इससे हमारी माताएं- बहनें आर्थिक रूप से सशक्त बनेगी Ó भाजपा के युवा नेता और जनपद सदस्य अवनेद्र साहू ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार आम जनता की सरकार है जो लगातार प्रत्येक स्तर के लोंगो के हित मे कार्य कर रही है। बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक आयोजित कर सरकार ने महतारी वंदन योजना को लागू करने, तेंदूपत्ता संग्राहकों का परिश्रमिक बढ़ाने, छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम में बदलाव समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । श्री साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘मोदी की गारंटीÓ के तहत घोषणा पत्र में शामिल योजना को मंजूरी दे दी है । इस योजना के तहत राज्य की विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह यानी कि हर साल 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी । इस योजना का उद्देश्य राज्य में महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाना है । महिलाओं के साथ हुए लिंग भेद, असमानता और जागरूकता की कमी के चलते समाज में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को समाप्त करना है । इसके साथ ही बैठक में छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2024 के प्रारूप को भी मंजूरी दी गई है। सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलने वाले पारिश्रमिक को भी 4000 रुपए प्रति बोरा से बढ़ाकर 5500 रुपए प्रति बोरा करने का फैसला किया है ।