प्रभा साहू का प्रथम नगर आगमन पर नगरवासियों ने किया भव्य स्वागत
प्रभा साहू ने अपने कठिन परिश्रम और समर्पण से न केवल परिवार का बल्कि पूरे नगर का नाम रोशन किया -हेमंत माला
धमतरी। नगर आमदी की सुपुत्री कुमारी प्रभा साहू, जिनके पिता स्वर्गीय ध्रुव साहू और माता भारती साहू हैं, ने हाल ही में आईटीबीटी (सूचना प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी) से अपना प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। अपने प्रथम नगर आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया, जिससे नगर में हर्ष का माहौल था।कुमारी प्रभा साहू के आगमन पर नगर पंचायत अध्यक्ष हेमन्त माला ने उन्हें पुष्पगुच्छ ,श्रीफल , शाल भेंट कर उनका सम्मानित किया और उनकी उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि प्रभा साहू ने अपने कठिन परिश्रम और समर्पण से न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे नगर का नाम रोशन किया है। नगर पंचायत की ओर से उन्हें हरसंभव सहयोग देने का वादा भी किया गया।इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिक इस स्वागत समारोह में नगर के कई प्रतिष्ठित और सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें मनोज साहू, नीलकंठ साहू, किशोर कुम्भकार, उमानंद कुम्भकार, प्रेम साहू, कोमल यादव, सुनीता साहू, ज्योति साहू, तरुण साहू, कृपाल साहू, जासल सेन समेत अनेक लोग शामिल थे। सभी ने कुमारी प्रभा साहू को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके जीवन में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की कामना की।कुमारी प्रभा साहू ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए और कहा कि उनकी यह उपलब्धि उनके माता-पिता, गुरुजनों और नगरवासियों के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से संभव हो सकी है। उन्होंने अपने नगरवासियों से मिले स्नेह और सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि वे अपने ज्ञान और कौशल से समाज की सेवा में अपना योगदान देती रहेंगी।इस उपलब्धि ने नगर के युवा वर्ग में भी नई प्रेरणा और उत्साह का संचार किया है। कुमारी प्रभा साहू की इस सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त की जा सकती है।नगरवासियों ने इस ऐतिहासिक अवसर पर कुमारी प्रभा साहू का अभिनंदन किया और उनके सफल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनके जैसी प्रतिभाएँ हमारे नगर के लिए प्रेरणा स्रोत है।