Uncategorized
श्रीराम प्रभात शाखा आमदी मे मनाया गया रक्षाबंधन पर्व
धमतरी। प्रभात शाखा आमदी में मुख्य वक्ता के रूप में राधेश्याम साहू द्वारा बतलाया गया कि पौराणिक मान्यताओ के अनुसार राजसूय यज्ञ के समय द्रौपदी ने श्रीकृष्ण को रक्षा सूत्र के रूप में अपने आंचल का टुकड़ा बान्धा था जिसके बाद बहनो द्वारा भाई की राखी बांधने की परंपरा शुरू की हुई। इस अवसर पर हेमन्त माला अध्यक्ष नगर पंचायत आमदी ने कहा की रक्षाबंधन का त्यौहार भाई एवं बहन के प्रेम का पवित्र बंधन है यह त्यौहार त्याग और पवित्रता का संदेश देता है। इस अवसर पर शिशुपाल महमल्ला पूर्व जिला संघचालक धमतरी, किशोर कुंभकार तेजपटेल, कृष्णमुरारी पटेल , किशोरी साहू एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।