सिलाई कला में निपुण कीर्ति को सिलाई मशीन का उपहार
पढऩे वाली बेटियों को उपहार ग्रुप से एक महिला को मिला सहयोग
धमतरी। जालमपुर धमतरी में निवासरत कीर्ति देवांगन ने 8 वर्ष पूर्व अपने पति की आकस्मिक मृत्यु के बाद दो छोटे बच्चों की परवरिश, शिक्षा और अपनी सास की अच्छी देखभाल के लिए कपड़ों की सिलाई के हुनर पर अपना ध्यान लगाया और भरपूर हौसले के साथ नई जिंदगी की शुरुआत की। सिलाई के काम से घर ठीक ठाक चल रहा था। परंतु कुछ दिनों पूर्व मशीन बिगड़ गई और कपड़ों की सिलाई का काम बंद हो गया।आर्थिक संकट की विकट स्थिति निर्मित हो गई।पढऩे वाली बेटियों को उपहार ग्रुप से संपर्क करने पर उन्होंने जनसहयोग से शीघ्र ही बड़ी मशीन की व्यवस्था करके कीर्ति को एक संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रदान किया। ग्रुप की संयोजिका डॉ. सरिता दोशी ने बताया कि, स्व .जयाबेन दोशी की स्मृति में, विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज की 27 मेधावी बेटियों को उनके ग्रुप(अमेरिका के कृष्णा बेन वलिया, काजल भट्ट, सूर्या बेन शेठ एवं बिपिन दोशी धमतरी) के सौजन्य से पढ़ाई में सहयोग किया जा रहा है। इस बार कुछ अलग कार्य हुआ है।जिसके अंतर्गत पढऩे वाली एक बेटी की मां को सिलाई मशीन का उपहार दिया गया है, ताकि उनके घर की जीविका का साधन यथावत चलता रहे। धमतरी के समाज सेवी मयंक एवं पंकज कनकराय हरखानी ,मोती लुनिया एवं रसीला बिपिन दोशी ने सिलाई मशीन के लिए सहयोग राशि प्रदान की। और मशीन खरीदकर कीर्ति देवांगन को शुभकामनाओं सहित भेंट किया।