शिव महापुराण में के तहत निकाली गई भगवान भोलेनाथ की बारात, आज होगा रूद्राक्ष वितरण
धमतरी । महाकालेश्वर महादेव समिति गोकुलपुर के तत्वावधान में गोकुलपुर भटगांव चौक अमलतासपुरम के पास 26 अक्टूबर से पांच दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा जारी है। कथाकार पंडित संदीप पांडेय भटगांव निवासी है। उन्होंने कथा के पहले दिन पूजन प्रारंभ कर शिवपुराण परिचय दिया। द्वितीय दिवस लिंग पूजन का महत्व, नारद मोह, शिव तत्व का निरूपण किया।
तृतीय दिवस यज्ञदत्त कुमार को शिवकृपा की प्राप्ति की कथा श्रद्धालुओं को सुनाया। 29 अक्टूबर रविवार को कथा के चौथे दिन कथाकार पंडित संदीप पांडेय ने सती चरित्र, शिव विवाह, कार्तिकेय गणेश प्राकट्य की कथा श्रद्धालुओं को सुनाया। इस दौरान भगवान शंकर की बारात निकाली गई। कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आज तारकासुर वध, नंदीश्वर की कथा, चढ़ौत्री हवन, पूर्णाहूति की जाएगी। वहीं कथा के समापन बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया गया है।
साथ ही श्रद्धालुओं को रूद्राक्ष वितरण किया जाएगा। श्री शिव महापुराण कथा में महाकालेश्वर महादेव समिति गोकुलपुर के सोमू साहू, बलराम यादव, शेशूराम, देवनाथ यदु, महेश साहू समेत वार्डवासियों का सहयोग मिल रहा है।