Uncategorized
मुख्यमंत्री को शिव महापुराण कथा शामिल होने दिया गया आमंत्रण
धमतरी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को क्षेत्र में हो रहे विशाल शिव महापुराण कथा का निमंत्रण भेंट करने मुख्यमंत्री निवास मे आयोजक समिति के सदस्य पहुंचे। इस दौरान दीपक ठाकुर, दिनेश देवांगन दशरथ साहू दिनेश मंडावी, विकास मरकाम, कोमल पटेल, खुबलाल ध्रुव , रोहित मरकाम, मनीराम साहू श्रीमती ममता साहू , भोजबाई साहू, जनेस्वरी मरकाम ने मुख्यमंत्री से भेंटकर निमंत्रण पत्र सौंपा।