महिलाओ को उनका हक और हिस्सा मिलना चाहिए – गौतम वाधवानी
राष्ट्रीय पर्वों में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने शक्ति सुपर सी कार्यक्रम किया गया शुरु - हितेश गंगबीर
धमतरी। स्वतंत्रता दिवस समारोह में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष हितेश गंगबीर ने बताया की शक्ति सुपर सी कार्यक्रम के तहत महिलाओं की राष्ट्रीय पर्वों में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत सुंदरगंज वार्ड में 15 अगस्त को महिलाओं के हाथो से ध्वजा रोहण किया गया भारत में पहली बार है कि महिलाओं को युवा कांग्रेस द्वारा यह अवसर दिया जा रहा है। एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी ने बताया की समाज में महिलाओ को उनका हक और हिस्सा मिलना चाहिए आज जिस तरह भारत में महिलाओ को पुरुषो की तुलना में बराबरी की जाती है तो वही इस देश में कुछ अराजक प्रवृत्ति के लोग महिलाओं के सम्मान में ठेस पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे आज भी वह महिलाओं को दबाने की कोशिश कर रहे पर अब युवा जाग चुका है और महिलाओं को उनका सम्मान हक की लड़ाई लड़ता रहेगा वार्ड की महिलाए काफी खुश थी उन्होंने ध्वजारोहण कर प्रसन्नता जाहिर करते हुए आजादी को अपनी आंखो से देखने वाली 85 वर्षी महिला गिरजा बाई ध्रुव ने कहा आज तक यह सम्मान कभी भी हम जैसी महिलाओं को जो बिना कोई जनप्रतिनिधि या बिना पद में रहे मिला हे वो सिर्फ आप युवाओ के द्वारा मिला है। इस दौरान मुख्य रूप से तन्नु ध्रुव संतोषी ध्रुव शिम्मी ध्रुव नीतू ध्रुव राधिका ध्रुव चित्रेखा ध्रुव दिव्य ध्रुव कोमिन ध्रुव संतु ध्रुव गायत्री ध्रुव पिंकी ध्रुव नेहा ध्रुव कांति ध्रुव धसनीन ध्रुव देवी ध्रुव मनीषा ध्रुव उत्तरा ध्रुव टेमिन ध्रुव तिजाई ध्रुव मिलांतीन ध्रुव पुष्पा ध्रुव युवा कांग्रेस अध्यक्ष हितेश गंगबीर एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी राजेश ध्रुव दिनेश यादव आर्यन चंदेल आर्यन सौरव पवन बोधी राम राजेश घनश्याम रमेश कुमार कन्हैया कुमार उपस्थित रहे।