महिला मोर्चा ने स्वतंत्रता दिवस की संध्या शहीदों के स्मारक पर किया दीप प्रज्ज्वलन
आजादी महापुरुषों के अथक प्रयास और अमर बलिदान से प्राप्त हुआ है - चन्द्रकला पटेल
धमतरी। भारतीय जनता महिला मोर्चा धमतरी ने शहीदों को नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस के पावन संध्या पर धमतरी शहर के सभी स्मारक स्थल पर दीप प्रज्ज्वलित किया। सर्वप्रथम आजाद चौक से दीप प्रज्वलन प्रारंभ किए। स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी चंद्रशेखर आजाद बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव कारगिल उद्यान स्थित कारगिल स्मारक ,डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी, रानी दुर्गावती स्मारक, गोविंद सारंग के नाम से भाजपा कार्यालय में ,पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी, लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित करके हमारे देश के महान विभूतियों को स्मरण किए।
उक्त अवसर पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रकला पटेल ने कहा कि वर्षो की गुलामी के पश्चात 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली और यह आजादी हमे हमारे महापुरुषों के अथक प्रयास और अमर बलिदान से प्राप्त हुआ है , निश्चित रूप से हम शहीदों के ऋण से कभी भी ऊऋण नही हो सकते है परंतु उनके बलिदान को याद कर उनको नमन कर उनको सदैव ही उनके बलिदान के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं। इस गरिमामई अवसर पर महिला मोर्चा से जिला अध्यक्ष चंद्रकला पटेल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कल्पना रणसिंह जिला महामंत्री मोनिका देवांगन जिला मीडिया सह प्रभारी अभिषेक शर्मा महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी संगीता जगताप रुखमणी सोनकर सुशीला तिवारी श्यामा साहू ईश्वरी पटवा डाली सोनी ईश्वरी नेताम आशीष शर्मा उषा निर्मलकर ज्योति, खिलेश्वरी किरण उपस्थित रहे।