Uncategorized
दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू पहुंचे बरही के केटल फीड और गोबर पेंट इकाई का निरीक्षण करने, किए तारीफ
धमतरी| दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू सहित अन्य प्रतिनिधि विगत दिनों बालोद ब्लॉक के ग्राम बरही में संचालित केटल फीड यानि पशु आहार इकाई और गोबर पेंट इकाई का जायजा लेने के पहुंचे थे जहां उन्होंने दोनों जगह जाकर किस तरह से काम होता है संबंधित समूह को कैसे आमदनी हो रही इसकी विस्तृत जानकारी हासिल की और काम करने वालों की सराहना की. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के महामंत्री आलोक जाधव,धनेश्वरी सिन्हा सभापति जिला पंचायत बालोद, मिथलेश नुरुटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, कांग्रेस नेता नरेन्द्र सिन्हा सहित अन्य साथीगण मौजूद रहेl