मेरी शान वंदे मातरम कार्यक्रम में 1 लाख लोग मिलकर गाएंगे वंदे मातरम, बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड
जिले के विभिन्न समाजसेवी व संस्था बनेंगे आयोजन के सहभागी
धमतरी. मेरी शान वनडे मातरम कार्यक्रम के तहत राजधानी रायपुर में 11 अगस्त को साइंस कॉलेज मैदान में बड़ा आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम का लक्ष्य 1 लाख लोग मिलकर एक साथ वंदे मातरम गानें और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का हैं। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों के लोग राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में जुटेंगे।दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों से लेकर सभी उम्र के लोग पहुंच रहे है। ना केवल वंदे मातरम बल्कि लाखों लोगों के द्वारा छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत अरपा पैरी के धार भी गाया जाएगा।इस कार्यक्रम में विभिन्न समाजों के द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण झांकी निकाली जाएगी। वहीं भगत सिंह, महात्मा गांधी जैसे महापुरषों के पोशाकों में हजारों बच्चे मार्च करेंगे। वहीं सैनिकों द्वारा राष्ट्रगान जन गण मन और राष्ट्रगीत वंदे मातरम को गार्ड को ऑनर देंगे। इस बीच छत्तीसगढ़ी कलाकारों द्वारा संगीत और नृत्य प्रदर्शन करेंगे। बच्चे भी योगा प्रदर्शन करेंगे। विभिन्न प्रस्तुति और प्रदर्शन किए जाएंगे।इस मिशन को सफल करने के लिए सुबह 8 बजे सभी देशप्रेमियों को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में पहुंचना है। कार्यक्रम के अंत में सभी साथियों को वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। दूर क्षेत्रों से पहुंच रहे लोगों को लिए जलपान की व्यवस्था भी की जाएगी।
कार्यक्रम के आयोजक ओम मंडली शिव शक्ति अवतार सेवा समिति एवम् वसुधैव कुटुंबकम् फॉन्डेशन सहयोगी संस्था कृति फाइन आर्ट्स स्कूल संचालिका जानकी गुप्ता धमतरी शिवा प्रधान रक्तदान एवं एंबुलेंस सेवा,ऑल इंडिया लीनेस क्लब्स छत्तीसगढ़,ग्रीन आर्मी धमतरी, रामू रोहरा धमतरी,समाजसेविका तारला दमाहे ,राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच,तेजस्विनी फाउंडेशन धमतरी ,रेड क्रॉस सोसायटी धमतरी,बालाजी खादी ग्रामोद्योग,शिवम ज्वैलर्स धमतरी हैं.